सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीशगढ की फटाफट न्यूज
विधायक प्रदीप पटेल द्वारा तकनीकी कारणों से मऊगंज में बिगड़ी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था
के सुधार को लेकर आज मऊगंज कार्यपालन यंत्री ओपी द्विवेदी से चर्चा करते हुए इस पर प्रभावी कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए
हैं। जिस पर कार्यपालन यंत्री श्री द्विवेदी के निर्देशन में मऊगंज AE कुंवर सिंह के द्वारा नगर में लो बोल्टेज
व लाइन फाल्ट में सुधार के कार्य मे प्रयास तेज कर दिया गया है। जिसके बाद काफी हद तक बिजली की समस्या से राहत मिलना सम्भव है।
मऊगंज सिविल हॉस्पिटल की दुर्दशा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है
कुर्सियां तो चार लगी है पर डॉक्टर केवल एचडी कोल के अलावा कुर्ती रहती है खाली
सूची कई डॉक्टरों की बनी दिख रही है समय सारणी निर्धारित है लेकिन फिर भी कुर्सी से डॉक्टर रहते हैंगायब
आखिर जनता कहां- लागाए गुहार भटक रहे गरीब जनता सिविल हॉस्पिटल मऊगंज मे
जिला के जिला शिक्षा अधिकारी बैठे तो हैं ब्लॉक में बी ओ एवं बीआरसी बैठे हैं
लेकिन प्राइवेट विद्यालयों के अभिभावकों की लगातार कट रही है जेब कई बार यह मुद्दा जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुचा
एवं बी ओ बैठे हुए लेकिन प्राइवेट विद्यालय में टीसी के लिए उपभोक्ता दर-दर भटक रहा है
जिला शिक्षा अधिकारी एवं बी ओ और बीआरसी नहीं उठा रहे कोई ठोस कदम जिससे उपभोक्ता की जेब कट रही है
बिजली विभाग के जिला से लेकर ब्लॉक के अधिकारियों की कमी अब जनता को भुगतना पड़ रहा है
घटिया के बिल का पूरे जिले में बिजली के खंभों में लगे तार का तो पता नहीं है लेकिन बिजली के खंभे में जो केबल चढ़ा गया वह केवल घटिया चढ़ा गया अब सवाल इस बात का है कि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं इंजीनियर का दौरा खोखला रहा जिसे अब जनता भुगत रही है निर्माण
साथ में वर्तमान अधिकारी और फील्ड ऑफिसर बिजली के बिल के नाम पर घटिया केबिल का उपयोग बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई है
जिसका भुक्तभोगी आम जनता और वर्तमान अधिकारी कर रहे हैं पिछले करीबन 3 से 4 वर्ष के बीच में केबिल निर्माण बिजली विभाग में किया गया था
लेकिन बिजली विभाग के जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण घटिया केबिल खंभों में बिछाकर ठेकेदार हुआ गायब अधिकारी का भी हुआ ट्रांसफर
जिले के हर ब्लॉक की जनता रात रात भर अपने अपने घर के बाहर खड़ा बिता रहा है जबकि बिजली विभाग से उपभोक्ताओं को
बिजली का बिल हर महीने आ रहा है अगर बिल नहीं जमा होगा तो नियम और कानून के तहत जेल भी जाना पड़ेगा
लेकिन बिजली गोल होती है बिजली नहीं रहती टार्सफामर जल जाता है
इस पर जनता के प्रति ना तो अधिकारियों का सहनशीलता है और ना जनप्रतिनिधियों का आखिर जनता की इस समस्या का निदान कैसे हो
जिले में ब्लाकों में आंगनबाड़ी के परियोजना अधिकारियों की कहीं ना कहीं कमी अब केंद्रों के गर्भवती महिला एवं बच्चों को भुगतना पड़ रहा है
सरकार परियोजना अधिकारी एवं आंगनबाड़ी और सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी को तरह-तरह की योजनाएं बच्चों एवं गर्भवती महिला के लिए तो संचालित है
लेकिन केंद्रों में जाकर देखा गया तो केंद्र में लगे ताले दिख रहे हैं जब सुपर बाजारों से चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो सुपरवाइजर भी रहते हैं गायब
अधिकारी तो केबल रीवा में बनाए निवास मऊगंज नईगढ़ी हनुमाना के परियोजना अधिकारी नहीं दिखते जिसे जनता दर-दर भटकती नजर आ रही है