बिल्डर ने किया कोटवार के जमीन पर कब्जा,, एसडीएम ने बिल्डर को सात दिन में कोटवारी जमीन खाली करने का दिया आदेश,,

सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । बिल्डर ने किया कोटवार के जमीन पर कब्जा,, एसडीएम ने बिल्डर को सात दिन में कोटवारी जमीन खाली करने का दिया आदेश,,



बिलासपुर। बोदरी स्थित रामावेली में बिल्डर प्रकाश गवलानी के द्वारा कोटवार की जमीन पर कब्जा करने के मामले में अनुविभागीय दंडा अधिकारी बिलासपुर से शिकायत किया गया। राजस्व विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीमांकन का आदेश दिया।






यह पूरा मामला रामावेली आवासीय परिसर के अंदर कोटवारी भूमि का है। 
पटवारी हल्का नंबर 1 खाता क्रमांक 165 जिसका क्षेत्रफल 0.9430 हेक्टर है। वही असली मालिकाना हक धेउलो दास पिता धन दास कोटवार है परन्तु रामावेली कॉलोनी क्षेत्र के अन्तर्गत कोटवारी भूमि को आर. पी .बिल्डर्स एंड डेवलपर्स  के भागीदार प्रकाश गवलानी  उक्त भूमि को स्वयं की भूमि का दावा कर अतिक्रमण कर लिया। वर्तमान में गवलानी के द्वारा उक्त भूमि  में स्थाई रूप से छोटी बड़ी ट्रकों की पार्किंग की व्यवस्था कर अतिक्रमण किया गया है। एसडीएम बिल्हा तहसीलदार बोदरी, तीन राजस्व निरीक्षक और चार पटवारी की टीम ने सीमांकन किया। कोटवार के जमीन को अपना जमीन बताने वाले बिल्डर प्रकाश गवलानी को एक हफ्ते के अंदर कोटावारी जमीन खाली करने का नोटिस एसडीएम ने दिया है। एक हफ्ते में संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दिया है।



श्याम पाठक की कलम से,
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें