सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ । सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीशगढ की पाँच फटाफट न्यूज
रीवा संसद रीवा ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन- गिनाई मोदी सरकार की योजनाएं
रीवा जिला की जनता सांसद महोदय से आस लगाए बैठी है कि रीवा से मिर्जापुर रेल लाइन कब बिछाई गई बल्कि चुनाव के समय में रीवा से मिर्जापुर रेल लाइन का काम हो रहा है
जनता के सामने वादा तो किया गया क्या वह वादा खोखला रह जाएगा यह रीवा जिला के अधिकांश ब्लॉक की आम जनत कर रही है सवाल रीवा सांसद से आम जनता लगा रही गुहार
कांग्रेस के वार्ड नंबर 07 के पार्षद विश्वनाथ मिश्रा ने भाजपा पर लगाया गम्भीर आरोप*
मऊगंज में अतिक्रमण शासन के द्वारा चलाया गया था जिसमें सभी की दुकानें को गिरा दिया गया था कुछ व्यापारी अपनी मर्जी से शासन के आदेश के अनुसार अतिक्रमण को हटा लिया था
लेकिन शासन प्रशासन कुछ दिनों के लिए खामोश हो गया तो कुछ दबंगों के द्वारा वाहा पर फिर से अतिक्रमण कि दुकानें बना लिया है आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती हैं
लेकिन बहुत सी दुकानें गरीबों की बनी थी जो गरीब अपना उसी दुकान से जीवन यापन करते थे अब उनके पास दोबारा
दुकान बनने के इतने पैसे नहीं है कि दुबारा वाहा पर अतिक्रमण कर सके नगर पंचायत के सामने जो दुकानें हटाई गई थी
वहाँ पर सूत्रों से जानकारी मिली थी कि पंचायत वहा अपने से दुकान बनाकर उन्ही दुकानदार को दिया जाएगा।लेकिन लगता है कि वहा भी नहीं बनाया जाएगा।
विधायक प्रदीप पटेल ने कहा था कि यह अतिक्रमण सेंट्रल गवर्मेंट के द्वारा हटाया जा रहा है
लेकिन क्या सेंट्रल गवर्मेंट अधे लोगो की दुकानें अतिक्रमण की चपेट में आ गई और कुछ लोगो की दुकानें आज भी उसी तरह वाहा पर बनी है ।
लोगो के द्वारा उसी स्थान पर फिर से पक्की दुकान बनाई जा रही है।कोई नगर परिषद का अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है।
अब देखना यह है कि शासन प्रशासन कब जो दुबारा
अतिक्रमण कर रहे उन्हें कब वाहा हटाया जाएगा मऊगंज में जाम से परेशान लोग कब छुटकारा पाते है।
रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज स्टेट बैंक में आज करीबन 2 से 3 माह हो रहा है
यहां महिलाओं का लाइन लगने के वजह से एक महिला हुई थी घायल जब उसकी जानकारी हासिल की गई
तो उसने अपने शब्दों में कहा कि हम दो-तीन दिन से लगातार मऊगंज स्टेट बैंक में आ रहे हैं और हमारा काम नहीं हो रहा है जिससे हमारी बहन की तबीयत खराब हो गई
और विवश हो गई आप सवाल इस बात का है या स्टेट बैंक के प्रबंधक द्वारा इस तरीके की व्यवस्था की गई है जिससे यहां महिलाएं दर-दर ठोकर खा रही है बड़ी खबर
वही जब वरिष्ठ समाजसेवी उसे इस बारे में चर्चा किया गया कि आखिर स्टेट बैंक में एवं अन्य बैंकों में इतनी कतार महिलाओं की क्यों लगती है
तो वरिष्ठ समाजसेवियों ने अपने शब्दों में कहा कि सबसे ज्यादा स्टेट बैंक में कियोस्क संचालक अपना अपना डॉक्यूमेंट पूर्ण करके और मेन ब्रांच के लिए भेज रहे हैं
जिसकी वजह से महिलाओं की इतनी भीड़ हो जाती है कि मऊगंज स्टेट बैंक में कई महिलाओं घायल हुई और अस्पताल में हुई भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार जब स्टेट बैंक के सामने उपभोक्ताओं से चर्चा किया गया
तो उपभोक्ता अपने शब्दों में कहा कि मऊगंज नईगढ़ी हनुमाना देवतालाब एवं गढ़ के किनारे तक के जो स्टेट बैंक के कियोस्क संचालक सब कागज बनाकर मेन ब्रांच मऊगंज के लिए भेजते हैं
जिसे हम करीबन कई दिनों से लगातार भटक रहे हैं लेकिन मऊगंज स्टेट बैंक में हमारा केवाईसी एवं बैंक में मोबाइल नंबर नहीं फिट हो रहा है
वास्तव में मऊगंज स्टेट बैंक में 8:00 बजे से लेकर और 2:00 बजे तक इतनी ज्यादा महिलाओं की भीड़ होती है तो लोगों को जीना हराम हुआ है
साथ में महिलाएं घायल हो रही है और मऊगंज एक महिला हॉस्पिटल में भर्ती कराई
मिली जानकारी के अनुसार आज मऊगंज स्टेट बैंक के सामने दो महिला बेहोश हुई जिसे एक महिला को मऊगंज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया दूसरी महिला स्टेट बैंक के दुकान के सामने घायल अवस्था में बैठी
रीवा जिले के मऊगंज थाना की कमान प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी अंकित सोनी को सौपी गई है।
श्री सोनी 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी है। जिनका पदस्थापना आदेश रीवा एसपी विवेक सिंह द्वारा जारी किया गया है।
अभी मऊगंज पुलिस थाने की कमान उप निरीक्षक नागेंद्र यादव संभाल रहे थे।