बल्दाकछार में 17 लाख से निर्मित सामुदायिक भवनों का लोकार्पण संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न
कसडोल। छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक माननीय सुश्री शकुन्तला साहू ने कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्दाकछार पहुँचकर रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। साथ ही शकुन्तला साहू के मुख्य आतिथ्य में 17 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें ध्रुव पारा सामुदायिक भवन निर्माण 7.00 लाख, पटेल पारा सामुदायिक भवन निर्माण 5.00 लाख, एवं रामायण चौक में सामुदायिक भवन निर्माण 5.00 लाख शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत कसडोल के अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा जी ने किया। अतिथियों ने इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया।
इस दौरान अपने संबोधन में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने ग्रामवासियों को सामुदायिक भवनों की बधाई दी और कहा कि इन भवनों के निर्माण से सभी समाज के लोगों को विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बैठकों के आयोजन में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। गांवों में मूलभूत सुविधाओं की ओर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने गांव में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं हुई है। पिछले साढ़े चार सालों में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्य कराए गए हैं। विधायक शकुन्तला साहू ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए बनाई गई योजनाओं से खेती किसानी की ओर लोगों का फिर से झुकाव हो रहा है। विदित हो कि विधायक शकुन्तला साहू इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा कर जनसंपर्क कर रही हैं। किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र में भेंट मुलाकात कर समस्याओं से रूबरू होकर उनकी निराकरण का सतत प्रयास कर रही हैं। विधायक सुश्री साहू ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए प्रमुखता से हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामप्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, राम खिलावन डहरिया पार्षद कसडोल भगवान सिंह ध्रुव वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्णा मरकाम अध्यक्ष सहकारी सोसायटी बल्दाकछार राजेन्द्र यादव सेक्टर प्रभारी रामजी ध्रुव जिलाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस ईश्वर यादव डीएमएफ सदस्य चंद्रप्रकाश साहू मनाराम विजन पीआर कन्नौजे श्रीमती रामकुंवर ध्रुव सरपंच उषा देवी यादव चंद्र भूषण साहू श्रवण साहू अमर सिंग सेन फिरत राम निषाद प्रेमलाल ध्रुव राम नारायण पटेल रमेश ध्रुव महेश पटेल पन्नालाल रजक द्वारिका प्रसाद ध्रुव धर्मेंद्र कन्नौजी पवन निषाद प्रभुलाल ध्रुव प्यारे लाल पटेल ओंकार नेताम राधे किशन ध्रुव छबीलाल ध्रुव महेंद्र चंद्राकर पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
सामाजिक समाचार