कसडोल। स्थानीय इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 5 वीं के छात्र निशांत लकडा एकलब्य आवासीय विधालय के चयन परीक्षा में बलौदाबाजार जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार भाटापारा जिले के एकलब्य आवासीय विधालय में प्रवेश के लिए 23 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें जिले के विभिन्न विधालयों के 2,194 छात्र छात्राओ ने भाग लिया। जिसमें निशांत पिता सुशिम लकडा ने पूरे बलौदाबाजार भाटापारा जिले मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
निशांत के इस सफलता पर विधालय के प्राचार्य वर्षा शर्मा, शिक्षकगण आर के यदु,प्रधानाध्यापक रामेश्वर साहू, क्लास टीचर शिवकुमार साहू तथा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।