रसूखदार बिल्डर पर अधिकारी मेहरबान क्यों ?,, क्या ऐसे ही अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार को दिया जा रहा बढ़ावा ?,,
रसूखदार बिल्डर की दबंगई ,, 160 मकान की जगह 220 मकान बना कर बेचा,,
टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग बिलासपुर और सीएमओ नगर पंचायत बोदरी बिल्डर के खिलाफ शिकायत,,
आशीर्वाद वैली कालोनी के वेलफ़ेयर सोसायटी का भांडा फूटने के बाद नई सोसायटी के गठन में जुटे बिल्डर के नुमाइंदे,लाखो रुपये के गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर ,,
बिलासपुर। बिलासपुर शहर के रसूखदार बिल्डर ने अपने रसूख के दम पर बोदरी नगर पंचायत के अंतर्गत आशीर्वाद वैली मे 160 मकान बनाने की सशर्त अनुमति प्रशासन से ली और वहां 220 मकान बना कर बेच दिया। जिसकी शिकायत अरविंद सिंह ने टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, सीएमओ बोदरी नगर पंचायत और एसडीएम बिल्हा से किया है। वहीं एक के बाद एक भ्रष्टाचार का आरोप आशीर्वाद बैली मे रहने वाले अरविंद सिंह ने बिल्डर पर लगाया। मेसर्स आशीर्वाद बिल्डकॉन द्वारा निर्मित बोदरी स्थित आशीर्वाद वैली कालोनी निवासी अरविंद सिंह ने बताया की आशीर्वाद वैली में मेंटनेंस के नाम पर कोई कार्य नही हो रहा और कालोनी की प्रबंध समिति आशीर्वाद वेलफेयर सोसायटी कालोनी वासियों से रुपये वसूल रही है। अरविंद सिंह ने बताया कि जब पूर्व में कालोनी में घर खरीदा जा रहा था उस वक्त बिल्डर ने अपने ब्राउसर मे स्विमिंग पूल सहित अन्य कई सुविधाओं का प्रलोभन ग्राहकों को दिया जो कि दस्तावेजों सहित नक्शे में भी दर्शाया गया है, इन सारी सुविधाओं के लिए ग्राहकों से मकान खरीदते वक्त शुल्क भी ले लिया गया लेकिन आज तक कालोनी में न ही स्विमिंग पूल बना और न ही दर्शाये गए विशेष सुविधाओं का लाभ कॉलोनी निवासियों को मिला इस तरह मेसर्स आर्शीवाद बिल्डकॉन ने छल पूर्वक ग्राहकों को मकान बेच दिया। आज वर्तमान में जब बिल्डर के द्वारा बनवाये गए आशीर्वाद वेलफेयर सोसायटी की जानकारी एकत्रित की गई तो पता चला इन्होंने अभी तक समिति के आय व्यय का ब्यौरा ही नही सौंपा है और न ही कालोनी निवासियों से मेंटनेंस के नाम पर वसूले गए रुपयों के उपयोग की कोई जानकारी दिया। प्रार्थी श्री सिंह ने जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी एकत्रित किया तो बिल्डर दीपक ग्वालानी व आशीर्वाद वेलफेयर समिति के तथाकथित अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को इसकी भनक लग गयी जिसके पश्चात अब वे एक नई समिति निर्माण कर कालोनी के प्रबंध का संचालन करने की योजना बना रहे है। पुरानी समिति आशीर्वाद वेलफेयर सोसायटी पर अरविंद सिंह व उनकी पत्नी कविता सिंह ने रुपये गड़बड़ी का आरोप लगाया है।आरोप के बाद समिति की पूर्ण रूप से जाँच हुए बिना ही एक नई समिति का पंजीयन करवाना नियम विरूद्ध है वही इस शिकायत पर उप पंजीयक एच.एन. पुरैना जाँच अधिकारी है। अब देखना यह है कि इस गंभीर शिकायत पर जाँच अधिकारी क्या कारवाही करते है। वहीं कविता सिंह ने बताया कि वेलफेयर समिति व बिल्डर के लोग उन्हें डराने की कोशिश भी कर रहे है। जल सप्लाई सहित अन्य सुविधाओं पर पाबंदी लगाने की धमकी दे रहे है। जिसकी शिकायत संबंधित थाने में किया है। आशीर्वाद वैली निवासी कविता सिंह ने जब आशीर्वाद वैलफेयर सोसायटी की संपूर्ण जानकारी बिलासपुर संभाग के पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं कार्यालय से जानकारी माँगी तो उनके द्वारा दिये गए जानकारी में आशीर्वाद वैलफेयर सोसायटी की बहुत सी अनियमितताओं का उजागर हुआ है। आशीर्वाद वेलफेयर सोसायटी चल रहा नियमों के विरुद्ध । वर्ष 2018 से 2022 तक आम सभा बैठक की प्रति अप्राप्त है। कुल सदस्यों की सूची में सदस्यता ग्रहण की तिथि, निकलने की तिथि व हस्ताक्षर नही है । पंजीयन उपरांत नियमानुसार समयाअवधि चुनाव की जानकारी अप्राप्त है। जबकि संस्था का पंजीयन वेलफेयर उद्देश्य हेतु किया गया है। मेंटनेंस शुल्क लेना पंजीकृत नियमावली के उददेश्यों के अंतर्गत नही है। वहीं इस मामले का शिकायत उच्च अधिकारियों से किया गया है। फिरहाल देखना यह होगा कि रसूखदार बिल्डर पर कारवाही होती है यह आने वाला समय ही बताएगा।