सुनामी छत्तीसगढ़ । शराबियों के विरुद्ध हांका अभियान सराहनीय

सुनामी छत्तीसगढ़ । शराबियों के विरुद्ध हांका अभियान सराहनीय

शराब माफियाओं पर कब होगी बड़ी कार्रवाई दुकानों में कब लगेगी रेट सूची शराब खरीदी पर बिल देने का आदेश आबकारी विभाग कब करेगा रोजाना हो रही महंगी शराब उपभोक्ताओं के साथ हो रहा अन्याय*

रीवा__मऊगंज नि प्र 14 मई

रीवा एसपी के निर्देशन में पूरे शहर की पुलिस शराबियों के विरुद्ध हांका अभियान चला रही है ऐसा लग रहा है कि शराबियों के द्वारा ही कोई राज खुलेगा शराब पीने वालों के विरुद्ध यह हांका अभियान लगता है किसी बड़े खुलासे का इंतजार है किंतु यह पुलिस उन शराब माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करती जो गांव-गांव पैकारी करवाते हैं और बिना रेट सूची के अधिक रेट पर शराब बिक्री करते हैं यह अभियान रीवा शहर के साथ अन्य जगहों के लिए सुखद है किंतु मऊगंज पुलिस यह हांका अभियान शराबियों के विरुद्ध कदापि नहीं चला सकती ऐसा पाप मऊगंज पुलिस नहीं कर सकती क्योंकि शराबी शराब नहीं पिएंगे तो शराब ठेकेदार की दुकान कैसे चलेगी इसका सीधा असर ठेकेदार की आमदनी पर पड़ेगा और जब ठेकेदार की आमदनी कम होगी तो बाकी लोगों के अलावा राजस्व आमदनी का क्या होगा अंदाजा स्वाभाविक है मऊगंज पुलिस के लिए यह अभियान विषम परिस्थिति में खड़ा कर दिया है मऊगंज की दोनों कमपोजिट शराब दुकानों के सामने शराबियों का जमघट लगता है अहाता बंद होने से आखिर शराब पीने लोग कहां जाएं यह भी एक बड़ी परिस्थिति है और कई बड़ी घटनाएं भी हो चुकी है शराबी शराब नहीं पिएंगे तो शराब की दुकान घाटे में हो जाएगी और फिर ठेकेदार और अन्य लोगों का काम कैसे चलेगा शराबियों के विरुध हांका चलाना मऊगंज पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है देखना होगा कि मऊगंज पुलिस एसपी के आदेश का कितना पालन करती है या फिर कोई बड़ी मजबूरी है
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें