▫️गरवा और घुरवा योजना को लेकर भाजपा का जबरदस्त प्रहार
सरिया। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है विभिन्न राजनैतिक संगठनों की सक्रियता बढ़ते जा रही है। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने "चलबो गोठान-खोलबो पोल" के रूप में अभियान छेड़ दिया है और इसके तहत गौठानों के वास्तविक स्थिति को जनता के सामने गिना रहे हैं।
बता दें कि निरीक्षण के दौरान भाजपा गौठानों में हुए व्यापक घोटाले के खिलाफ जबरदस्त प्रहार कर रही है।
ग्रामीण विकास के लिए भारत सरकार ने मनरेगा,स्वच्छ भारत मिशन 14 वां वित्त,15 वां वित्त,एल डब्ल्यू ई, रूर्बन,डी एम एफ जैसे योजनाओं के माध्यम से राशि भेजी थी और उस राशि को भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा गौसेवा के नाम पर बंदरबांट करके भारी भ्रष्टाचार किया गया है।जिसकी खुलासा गौठानों का अवलोकन करने के पश्चात् घोटाले की पोल खुलने लगी है।
"चलबो गोठान-खोलबो पोल" कार्यक्रम के अंतर्गत जगन्नाथ पाणिग्राही की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी मण्डल सरिया के प्रतिनिधि मण्डल ने ग्राम सांकरा,भठली,सुरसी,कंचनपुर और लिप्ती में स्थित गौठानों का निरीक्षण किया।
अवलोकन के दरम्यान प्रतिनिधि मण्डल ने स्थानीय ग्रामीणों से गौठान संबंधित प्रश्न पूछे और मौके पर ही पंचनामा बनाया गया।
▫️भूपेश सरकार ने गौठानों को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया है:जगन्नाथ पाणिग्राही
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की श्री भूपेश बघेल की सरकार कहती है कि पूरे प्रदेश में दस हजार से अधिक गौठान बनाई गई हैं,प्रत्येक गौठान के बनाने में 19 लाख रुपए खर्च किए गए हैं और अब तक लगभग 13 सौ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। साथ ही भूपेश सरकार कहती है कि प्रत्येक गौठान की निगरानी एवं रखरखाव के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपये प्रति गौठान खर्च किया जाता है।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा घोषित दस हजार गौठानों में से हजारों गौठान ऐसे हैं जो सिर्फ शासकीय कागजों पर हैं,धरातल पर है ही नहीं तथा जमीनी हकीकत यह है कि किसी भी गौठान में गाय नहीं पाया गया जबकि प्रत्येक गौठान में 300 गाय रखने का नियम है। गौठानों में न चारा की व्यवस्था,न पीने को पानी,कहीं बने मकान पे छत नहीं तो कहीं वर्मी कम्पोस्ट का टेंक टूटा हुआ मिला है।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने गौठानों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। जैसे ही भाजपा ने पोल खोल कार्यक्रम शुरू की है कांग्रेस पार्टी की झूठी वाहवाही व भ्रष्टाचार उजागर होने लगे हैं। लिहाजा कांग्रेसी अपने घोटालों को छुपाने के लिए बौखलाहट में उलुल-जुलूल बयानबाजी करने लगे हैं।
▫️प्रतिनिधि मण्डल में ये रहें शामिल
कैलाश पण्डा,परदेशी प्रधान,चूड़ामणि पटेल,राधामोहन पाणिग्राही, जुगल किशोर अग्रवाल,शशी डनसेना, राधाकांत देहरी,शुकदेव दुआन,नरेश पटेल,राजकिशोर पाणिग्राही,नूतन स्वर्णकार,बाबूलाल साहू,भोपाल पटेल,धनीराम चौहान,मुकेश नामदेव, प्रफुल्ल साहू,लिंगेश्वर भोय,नारायण प्रधान,रेशमलाल साव,राधेश्याम प्रधान,संतराम चौहान,डमरूधर प्रधान,अलेख दास,आत्माराम साहा,रत्नाकर प्रधान,अशोक प्रधान, चतुर्भुज प्रधान,सागर प्रधान,दुलामणी प्रधान,नलकुमार नायक सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ समाचार