बैमा में आत्मानन्द स्कूल की मांग..सभापति के प्रस्ताव पर सामान्य सभा की मुहर…अंकित ने अधिकारियों से पूछा…सालों से नहीं हुआ बोर…कब ठीक होंगे जर्जर स्कूल..

बैमा में आत्मानन्द स्कूल की मांग..सभापति के प्रस्ताव पर सामान्य सभा की मुहर…अंकित ने अधिकारियों से पूछा…सालों से नहीं हुआ बोर…कब ठीक होंगे जर्जर स्कूल..

बिलासपुर -:- हमेशा की तरह जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रहा। जनप्रतिनिधियों ने इस दौरान अधिकारियों पर काम नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर किया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र विकास को लेकर अधिकािरियों के सामने काम काज का नया प्रस्ताव पेश किया। सवाल जवाब के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लिया जाए। कुछ अधिकारियों को बार बार कहे जाने के बाद भी काम नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी भी जाहिर किया।
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने इस दौरान अलग अलग विभागों के अधिकारियों के सामने ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही मांग को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। अंकित गौरहा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को बताया कि ग्राम पंचायत नंगोई से उरईहापारा तक नहर की साफ-सफाई किया जाए। ग्राम पंचायत पौंसरा नहर के माईनर से खेत को जोड़ने के लिए पाइप जरूरी है। ग्राम पंचायत लगरा एनिकट के बगल से पानी निकल रहा है। पानी ग्रामीण के घरों में घुस रहा है समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। 
          सभापति गौरहा ने ग्राम पंचायत खैरा (ल) स्थित पहरीखार में पुलिया मरम्मत कराने के साथ ही देवरी रोड में पानी निकासी के लिए 3 पाइप लगवाने की बात कहीं। उन्होने दुहराया कि ग्राम पंचायत फरहदा स्थित एनीकट के 6 गेट खराब है,नया लगाने या मरम्मत की जरूरत है। गतौरा से फरहदा खार तक 1 किलोमीटर नहर की साफ सफाई का किया जाना बहुत जरूरी है। ग्राम उर्तुम के नहर में एक माईनर की जरूरत है। जिससे किसानों के फसल को आसानी से पानी मिल सके।
ग्राम पोड़ी (स) में काली मंदिर से लेकर बहराखार तक व ग्राम पंचायत मानिकपुर में दिनेश मौर्या के प्लाट से लेकर खिलावन के बारी तक नहर के साफ-सफाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

सभापति ने वन विभाग अधिकारी को बताया कि ग्राम पंचायत महमंद में 10 एकड़ जमीन हैं। जमीन पर आम्रकुंज के लिए वन विभाग से 9 लाख की राशि स्वीकृत हुई थीं। काम अभी तक अधूरा है। इसका निराकरण किया जाए। गौरहा ने शिक्षा विभाग अधिकारी को बताया कि ग्राम पंचायत लगरा स्थित प्राथमिक शाला में शिक्षक निर्धारित समय पर नहीं आते हैं। हरदीकला में प्राथमिक शाला के लिए नवीन भवन निर्माण किया जाना जरूरी है। ग्राम पंचायत उर्तुम हरदीडीह में जर्जर प्राथमिक स्कूल का मरम्मत किया जाए। अंकित ने कहा पोड़ी (स) मिडिल स्कूल को भवन की आवश्यकता है। भवन नहीं होने से बच्चों को दो शिफ्ट में पढ़ाई करना पड़ रहा है।
        ग्राम पंचायत खैरा (ल) मिडिल स्कूल को तोड़कर नवीन भवन बनाए जाने का प्रस्ताव भी रखा। ढेंका स्थित मिडिल और प्राथमिक स्कूल के अलावा नगरौड़ी प्राथमिक स्कूल के मरम्मत की बात कहीं। ग्राम पंचायत फरहदा व खैरा (ल ) में हायर सेकेंडरी स्कूल की मांग को अधिकारियों के सामने रखा। उन्होने कहा कि ग्राम बैमा प्राथमिक स्कूल में रसोई के लिए नवीन भवन की जरूरत है। इस दौरान सभापति ने बैमा में एक स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखा,प्रस्ताव का उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया। ग्राम पंचायत नंगोई में मिडिल स्कूल स्वीकृत कराने और ग्राम पंचायत लिमतरी के प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों की कमी के विषय को अधिकारियों को अवगत कराया।

         अंकित ने कहा कि नगोंई में 5 माह से पेंशन नही मिल रहा है,समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करें। बताया कि ग्राम पंचायत हरदीकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई रखने के लिए अलग से भवन बनाए जाने के साथ ही ग्राम पंचायत लगरा में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द से जल्द नए भवन में चालू करें।
सभापति ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पोड़ी (स) पशु चिकित्सक ग्राम पंचायत नहीं जाते है। इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था करें। ग्राम पंचायत नंगोई,खैरा (ल),धूमा,नगरोड़ी,मगरउछला,पौड़ी (स), महमंद समेत कई गांव में स्थित जर्जर हो चुके कई बिजली खंभों को बदलने के लिए भी कहा। विद्युत विभाग को ग्राम पंचायत खैरा (ल),पौड़ी (स),हरदीकला,  में लो वोल्टेज की समस्या के कारण नए ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया साथ ही ग्राम पंचायत बैमा (खापरखोल) में स्कूल के पास से ट्रांसफार्मर हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।


 ग्राम पंचायत ढेंका में सन 2016 में NH130 में हैंड पम्प नष्ट हो जाने के कारण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को एनएच के द्वारा राशि भी दे दी गई है फिर भी आज तक बोर नहीं कराया गया।इस विषय में त्वरित कार्यवाही करने के साथ,ग्राम पंचायत नगोंई में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी व पाइप लाइन के विस्तार का कार्य स्वीकृत नहीं हो पाया है। इसे स्वीकृत कराकर त्वरित पूर्ण करने को कहा ।

ग्राम पंचायत पौंसरा आश्रित ग्राम बनियाडीह,ग्राम बैमा, ग्राम नगरोड़ी ग्राम फरहदा,ग्राम हरदीकला,ग्राम उर्तूम, ग्राम पौड़ी (स) में वाटर लेवल नीचे चले जाने के कारण कई गांवों के हेैन्डपम्प खराब हो चुके हैं। लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। शिकायत के बाद भी आज तक बोर नहीं कराया गया। विषय में त्वरित कार्यवाही करने को कहा साथ ही ग्राम पंचायत बैमा में जर्जर पानी टंकी को किसी आकस्मिक दुर्घटना के पूर्व पूर्ण रूप से नष्ट करने के लिए का मुद्दा भी उठाया। 

उद्यानिकी विभाग से ग्राम पंचायत हरदीकला व पौड़ी (स) के गौठान व शासकीय जमीन में मनरेगा के अंतर्गत वृक्षारोपण कराने और ग्राम पंचायत हरदीकला व पौड़ी (स) के जनप्रतिनिधियों,किसानों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हर गांव तक विभागीय योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।



     सामान्य सभा में सभापति ने ग्राम पंचायत पौंसरा, उर्तुम,परसाही,बैमा,नंगोई में राशन कार्ड के लिए शिविर लगाने की बात कही। उन्होने कहा कि शिविर में कितने आवेदन आए कितने आवेदनों का निराकरण किया गया।संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला पंचायत सभापति ने स्कूल मरम्मत और नवीन भवन के लिए जिला पंचायत क्षेत्र में 2 करोड रुपए से अधिक राशि स्वीकृत होने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति धन्यवाद जहिर किया साथ ही उर्तुम से लगरा सड़क व मगरउछला लिमतरी मार्ग से फदहा सड़क के लिए 61 लाख स्वीकृत होने के लिए भी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को धन्यवाद दिया।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें