कसडोल। ब्लॉक के समस्त गाँव में निर्धन व प्रत्येक परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाने सरकार द्वारा पहल की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं से कोई भी गरीब परिवार वंचीत ना हो। इसी तारतम्य में कसडोल बीएमओं डॉ. अंजन सिँह चौहान द्वारा पुरे ब्लॉक में महाभियान शुरू कर अलग अलग स्थानों में, गाँव में, मोहल्ले में, पारा में, कसबो में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया गया है।इस पर सभी हेल्थ एन्ड वेनलेस सेंटर में सीएचओं द्वारा गांव के अलग-अलग वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य इस जलती व तपती धुप में किया गया इस संबंध में क्षेत्र के मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने अधिक जानकारी लेने रिकोकला के सीएचओं मैडम श्रुति घृतलहरे से सम्पर्क साधा जिस पर उन्होंने बताया की बीते दिन 40 और आज की स्थिती में 28 इस तरह कुल 68 हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन किया गया है।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
स्वास्थ्य समाचार