कसडोल। ब्लॉक के वनाँचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर बया में आज कुपोषण को दूर भगाने मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत कुपोषित बच्चों को मल्टीविटामिन एवं प्रोटीन पाउडर की दवाइयां वितरण की गई। लगातार छत्तीसगढ़ शाशन की योजनाओं का लाभ धरातल पर ग्रामीण एवं आम जनों को मिल रहा है।धनवंतरी मेडिकल से जहाँ प्रदेश में हजारों लाखों लोग कम कीमतों में मिल रही दवाइयों का लाभ ले रहें है वही अब ग्रामीण लोगों व आम जनों को व कुपोषित बच्चों को उनके ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो में उनके स्वास्थ्य लाभ में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली दवाईयों का वितरण बच्चों को सुपोषित करने के लिए लगातार किया जा रहा है दवाई के लाभ व उनकी उपयोगिता जानकार शिशुवती माताएँ अत्यंत खुश दिखी वही उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना को बहुत ही सुन्दर व गरीबों के लिए हितैषी बताया एवं बया हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।दवाई वितरण करते हुए विशेष रुप से आई सी डी एस सेक्टर सुपरवाइजर श्री सुरेंद्र कुमार बंजारे धनवंतरी मेडिकल कसडोल,मेल आर.एच. ओ.वेद प्रकाश साहू, फीमेल आर.एच.ओ.संदीपा साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शीतल ठाकुर, सुचित्रा प्रधान, समरीन साहू,यमुना चौहान,तनुजा,किरण बया सेक्टर अंतर्गत समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत हेल्थ एन्ड वेलनेश सेंटर बया में बाँटी गई दवाइयां...
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0