कसडोल। प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद आदरणीया फूलों देवी नेताम के आदेशानुसार प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बिलाईगढ़ विधानसभा के प्रभारी सुश्री रोमा भारद्वाज ने अपने प्रभार क्षेत्र के ग्राम ढेबी में महिला कांग्रेस कमेटी का प्रथम बैठक लिया गया।
महिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्रीमती गौरी भृगु एवं सोनाखान ब्लॉक के अध्यक्ष श्रीमती सोना दीवान के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई थी । जिसमे महिला कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । महिला कार्यकर्ताओं ने सुश्री रोमा भारद्वाज का फूलमाला से स्वागत किया ।
तत्पश्चात महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए अपनी बातें रखी । साथ ही छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों के बारे में महिला कार्यकर्ताओं को रुबरू कराते हुए आगामी विधानसभा 2023 एवं लोकसभा 2024 के चुनाव में कांग्रेस सरकार को वोट देकर विजय दिलाने की बात कही । उक्त बैठक में प्रमुख रूप से कविता, ललिता,राम मोती,राधिका मोहन मोर्य,ईंदरोतिन , कावेरी,अलदिती,सावित्री, सहोदर, गंगोत्री, सुशीला ,फूलकुंवर ,सगुन , सोनी , चंपा, हसीना, रीमा, सीता बाई ,कुमुदिनी ,जमुना , तुलसीबाई सहित कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
लोकल समाचार