चौबीस प्रहरी अखण्ड नाम यज्ञ रतनपाली में शामिल हुए भाजपा नेतागण......
सरिया। चौबीस प्रहरी अखण्ड नाम यज्ञ के अंतर्गत इस महामंत्र का जाप विगत तीन दिनों से लगातार ग्राम रतनपाली के ग्रामीणजन एवं आसपास के आए हुए संकीर्तन प्रेमी भक्त वृन्द द्वारा किया जा रहा था।
नाम जाप के विश्राम दिवस के पावन बेला पर आज प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही,जिला भाजपा मंत्री रायगढ़ रत्थूलाल गुप्ता, मण्डल भाजपा महामंत्री सरिया चूड़ामणि पटेल,भोपाल पटेल,सागर पटेल,महेश बारीक,आदित्य प्रधान,श्रीधर पटेल सम्मिलित हुए और पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि एवं आरोग्यता के लिए प्रार्थना किया।
कलियुग में केवल एक मात्र हरिनाम से ही उध्दार हो सकता है। हरिनाम के अलावा कलियुग में भवसागर से पार होने का अन्य कोई भी उपाय नहीं है।
उक्त बातें भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही ने रविवार को सरिया क्षेत्र के ग्राम रतनपाली में ग्रामवासियों के द्वारा आयोजित चौबीस प्रहरी अखण्ड नामयज्ञ के दौरान कही।