सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की दस फटाफट खबरें रविवार की खास खबर
✍️1
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रघुराजगढ़ और मनिकवार में चौपाल लगाकर सैकड़ों लोगों की समस्याओं का किया निराकरण
जिले में मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत पंचायतों में पंचायत का विकास तो नहीं हुआ
परंतु ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक का खूब हुआ विकास
जब ग्राम वासियों से इस बारे में चर्चा किया गया कि आपके ग्राम पंचायत में कौन-कौन सी योजना का लाभ आम जनता को एवं सर्वजनिक हित हुआ तो
ग्रामवासी ने अपने शब्दों में कहा कि ग्राम पंचायत में विकास सरपंच सचिव और रोजगार सहायक का हुआ है
क्योंकि सरकार की कई योजनाओं को केवल कागज के पन्नों में रखा गया है काम नहीं हुआ है इसके बाद भी सरपंच सचिव रोजगार सहायक और इंजीनियर के द्वारा कार्य पूरा किया गया है
कुछ ऐसी योजनाएं हैं जैसे खेत तालाब मेड बंधान खेल मैदान गहरीकरण हैंडपंप सुधार
एवं सुदूर सड़क गौशाला निर्माण नाली निर्माण ना चबूतरा निर्माण के नाम से ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक राशि का भुगतान किया जा चुका है
परंतु वास्तव में कार्य का कहीं नहीं दिख रहा नामोनिशान
लेकिन कबूतरों का कहीं नहीं है नामोनिशान उदाहरण के तौर पर ग्राम पंचायत करहिया ग्राम पंचायत मझिगवा ग्राम पंचायत रतनगवाँ खास ग्राम पंचायत अटरिया आज भी गौशाला अधूरा पड़ा है
उसी प्रकार कई ग्राम पंचायतो आज भी गौशाला पड़ी अधूरी
वहीं जब सरपंच सचिव और रोजगार सहायक और इंजीनियर से इस बारे में चर्चा की जाती है तो गोल गोल का जवाब देते नजर आए
वहीं जब मऊगंज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इस बारे में चर्चा किया गया कि ग्राम पंचायतों में कार्य अधूरा पड़ा है
राशि का भुगतान हो गया है तो मऊगंज जनपद पंचायत सीईओ द्वारा अपने शब्दों में कहा गया कि अगर ऐसा कहीं होगा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी
रीवा जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में CEO नें मारा छापा, मचा हड़कंप
✍️2
डीईओ कार्यालय की विभिन्न शाखाओं से मिल रही थी शिकायत, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही
वास्तव में जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक के अधिकारियों की कहीं ना कहीं कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहीर जिसे वरिष्ठ अधिकारियों ने ली संज्ञान में
मऊगंज नगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मऊगंज थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने
अपने दल बल के साथ पैदल चल कर लोगो को अनावश्यक रूप से ठेलो में भीड़ जमाए खड़े लोगों को
मऊगंज थाना प्रभारी ने दुकानदारों एवं ठेले वालों को दी समझाएं कहा कि शराब पिलाने वाले के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
अब देखना यह की इस तरह की कारवाही रोज होती है कि नहीं या आने वाला समय बताएगा
रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुरू होगा किडनी ट्रांसप्लांट, राजेंद्र शुक्ला ने किया उद्घाटन
सुपर स्पेशलिस्टी अस्पताल रीवा में आम जनता को समस्याओं से मिलेगी राहत
शासन से मंजू हुए 34 करोड़ रुपए अब 240 की जगह 400 बेड का होगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
*पंचायत के आम जनता एवं समाजसेवियों की बुलंद आवाज*
जिले में पंचायतों का विकास कागज पर इसलिए दिख रहा है क्योंकि वेंडरों के नाम पर लोग खूब जोरों से चला रहे दुकान
ना गिट्टी है ना बालू है ना सीमेंट है ना है कोई सामान इसके बाद भी बने बड़े-बड़े बेन्डार और पंचायतों का बिल आता है
उसका हो जाता है भुगतान यह खेल इंजीनियर साहब के डायरी में है पंचायत का हो रहा बंटाढार जनता मार रही गुहार
अस्थल में काम नहीं है कहीं नहीं है नामोनिशान लेकिन जनता गुहार लगा लगा के थक चुकी है
यह ग्राम वासियों का एवं समाजसेवियों की आवाज है