कसडोल। ब्लॉक के नविन तहसील सोनाखान के वनाँचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकतम गाँव में अक्षय तृतीया के दिन हल्की बारीश के साथ ओला वृष्टि हुई थी।जिसमें फसलों को भारी नुकसान हुआ था। वनाँचल क्षेत्र के रिकोकला गाँव में इस दिन हुए अति ओला वृष्टि से पक कर तैयार फ़सल पूरी तरह से चौपट हो गई जिसकी जाँच करने क्षेत्रीय विधायक चंद्र देव राय के निर्देशानुसार सोनाखान तहसीलदार ने डुमरपाली हल्का नंबर 11 पटवारी को निर्देशित किया जिस पर आज सुबह पटवारी अजय मलिक ने मौके पर मुवायना कर हुए नुकसान का आकलन किया एवं संबंधित किसान के खेत में जाकर उनका नाम लिख उन्हें आवश्यक दस्तावेज ग्राम कोतवाल संकट मोचन सूर्यवंशी के पास शीघ्र जमा करने को कहा। ओला वृष्टि के संबंध में मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि बीते दिनों हुई तेज ओला वृष्टि से फसलों को बेहद नुकसान हुआ है किसानों कि गर्मी के फ़सल कि सारी मेहनत पानी में चलकी गई। ज्ञात हो कि वनाँचल क्षेत्र में बीते कई वर्षो से गर्मी के फ़सल में खेती कार्य किया जाता रहा है मगर बीते दो वर्ष से लगातार ओला वृष्टि से फ़सल पूरी तरह चौपट हो जा रहें है। इस संबंध में पीड़ित किसानों ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी,क़ृषि मंत्री रविन्द्र चौबे एवं क्षेत्रीय विधायक चंद्र देव राय से गुहार लगाई थी इस बिच उनके निर्देशित किये जाने के बाद पटवारी ने आकर मुवायना तो किया है परन्तु देखना यह है कि क्या नुकसान हुआ है उसके अनुसार मुवावजा प्रदान कि जाती। मौके पर जाँच में ग्राम सरपंच सुरेंद्र साहू, मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू, युवा नेता अभिषेक अवस्थी, लितेश डड़सेना, तेजराम चौहान सहित बड़ी संख्या में पीड़ित किसान उपस्थित रहें।
ओला वृष्टि से फ़सल क्षति कि मौके पर हो रहा मुवायना...
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0