गायत्री विद्या पीठ हाई स्कूल छरछेद का स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित....
बालिकाओं ने फिर मारी बाजी समीक्षा रात्रे रहे अव्वल......
कसडोल। बलौदाबाजार जिला के विकाशखण्ड कसडोल समीपस्त गायत्री विद्या पीठ हाई स्कूल छरछेद का स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम आज 29अप्रैल शनिवार को घोषित किया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं में वार्षिक परीक्षा परिणाम जानने की भारी उत्सुकता देखी गई।जैसे ही शिक्षकों ने परिणाम की जानकारी दी तो वर्ष भर की मेहनत का फल जानकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।जहाँ पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष 2022-23 में भी बालिकाओं ने मारी बाजी।जिसमें कक्षा नवमीं में प्रथम- कु.समीक्षा रात्रे 97.83% ,द्वितीय-कु.स्वाती कैवर्त्य 93.16% एवं तृतीय स्थान कु.सोनिया जायसवाल 91.16%अंक प्राप्त किया है।वहीं कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान प्रेम सागर यादव 96.16%, द्वितीय कु.निकिता कश्यप 91.66%,तृतीय कु.साक्षी साहू 83.66% प्राप्त किया।कक्षा सातवीं में प्रथम दिव्या राव 93.16%,द्वितीय कमलेश कुमार 92%, तृतीय हर्षिता साहु 90.16%अंक प्राप्त किया।वही कक्षा छठवीं में प्रथम-कु.साक्षी रात्रे 87%, द्वितीय कु.हिमांशी साहू 86%,तृतीय गौतम कैवर्त 77.83% प्राप्त किया।कक्षा 5वी में प्रथम भारती साहू 95%,द्वितीय कु.तनु साहू 94%,तृतीय रिया खांडेकर 86% प्राप्त किया।वही कक्षा चौथी में प्रथम हरिशंकर पटेल 93%,द्वितीय कु.छाया मानिकपुरी 85%,तृतीय- नवीन 77.50% प्राप्त किया।कक्षा तीसरी में प्रथम उदय कैवर्त 97.50%, द्वितीय करन कैवर्त96%,तृतीय यूकेश 92% अंक प्राप्त किया।वही कक्षा दूसरी में प्रथम कु.छाया साहू 89.33%, द्वितीय कु.कुमकुम मानिकपुरी 88%, तृतीय दीक्षा साहू 86.66%अंक प्राप्त किया। कक्षा पहली में प्रथम कु·देविका93.55%, द्वितीय मोनल साहू 92.44%,तृतीय चांदनी कैवर्त 91.11%अंक प्राप्त किया।कक्षा केजी 2 में प्रथम जिया साहू 98%, द्वितीय स्मृति कैवर्त 97%, तृतीय महेक कैवर्त 95.66% अंक प्राप्त किया।के. जी 1 में प्रथम रिहान घृतलहरे 99.33%,द्वितीय अनुष्का मानिकपुरी 98.33%,व तृतीय दुजयंत मिरी 97.3% अंक प्राप्त करते हुए सभी विद्यार्थियों ने अपने स्कूल अपने शिक्षकों व पालकों का नाम गौरन्वित किया है।जिसमें सभी शाला परिवार ने हर्ष ब्याप्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया है।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अध्यक्ष व संचालक श्रीमती गायत्री कैवर्त्य,संस्था प्राचार्य श्रीमती नीतू साहू,व शिक्षक-शिक्षिकाओं में श्रीमती हरदीप सिंह,सुश्री सुखमणि कैवर्त्य, कुमारी दीप्ती नवल साहू,सुश्री सावित्री देवी साहू,श्रीमती श्वेता साहू,भगवती प्रसाद पटेल,अमरनाथ वर्मा,सुखसागर साहू,नवीन कुमार मानिकपुरी,दीपक कैवर्त्य, वीरेन्द्र देवांगन,तोतादास मानिकपुरी,व बलरामदास मानिकपुरी उपस्थित रहे।