विश्व टीकाकरण सप्ताह के अवसर पर रिकोकला में समर्थन संस्था कि ओर से मनाया गया जागरूकता कार्यक्रम
कसडोल। ब्लॉक के सोनाखान तहसील के वनाँचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रमुख पंचायत रिकोकला में विश्व टीकाकरण सप्ताह 24 अप्रैल से 30 अप्रैल के अवसर पर युसैड के अंतर्गत एमराईट प्रोजेक्ट के सानिध्य में समर्थन संस्था द्वारा ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत रिकोकला के कार्यालय भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर भोजराम साहू CHO श्रुति गृत लहरे,सरपंच सुरेंद्र कुमार साहू , रोजगार सहायक दिनेश त्रीवेदी, समर्थन संस्था जिला समन्वयक प्रमोद कुमार साहू ग्राम कोतवाल संकट मोचन सूर्यवंशी एवं मितानिन दीदियो कि विशेष उपस्थिति रही कार्यक्रम के दौरान सेक्टर सुपरवाईजर ने टिका क्यों जरूरी है..? टिके के क्या-क्या लाभ है..? टिका ना लगने से इसके क्या-क्या नुकसान है..? इसकी जानकारी प्रदान कि गई मितानिनो को आवश्यक प्रशिक्षण देने समय समय पर कार्यशाला आयोजित करने कि बात कहीं एवं लोगों को टीकाकरण के विषय में जागरूक करने हर संभव प्रयास कर बच्चों के विकास में टिके के महत्व को पहुंचाने व घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण स्थल तक पहुंचाकर टिका लगवाने कि बात कहीं।