सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें 

✍️1 

रीवा, विधानसभा अध्यक्ष की नाराजगी के बाद दो महिला चिकित्सक पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी। 

स्त्री रोग विभाग की डॉक्टर सोनल अग्रवाल की सेवा समाप्त करने, एचओडी डाक्टर बीनू सिंह की तीन वेतन वृद्धि रोके जाने का प्रस्ताव।

मामला मरीज को निजी चिकित्सालय में भेजने और प्रदेश भर में अस्पताल के स्वास्थ व्यवस्था की किरकिरी कराने का,

सीधी सीएमएचओ से जब आवेदक के नियुक्ति के बारे में चर्चा किया गया एवं संदेश के माध्यम से जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई तो सीधी सी एम एच ओ द्वारा जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं

और वही जब आवेदक से यह जानकारी ली गई तो आवेदक द्वारा अपने शब्दों में कहा गया कि हमारी सूची में नाम एक नंबर पर था 

लेकिन सीधी जिला अस्पताल के सी एम एच ओ द्वारा मेरा नाम हटाकर किसी और आवेदक की की कार्यवाही 

अब सवाल इस बात का है कि जब सूची में आवेदक का पहला नाम था और आवेदक अपने शब्दों में कह रहा है कि हमारा कई साल का अनुभव भी है 

फिर दूसरे नंबर आवेदक की कार्यवाही कैसे हुई इसके बारे में जब जिला अस्पताल सीधी सीएमएचओ से चर्चा किया गया तो जिला अस्पताल सीधी के सीएम एच ओ  द्वारा जवाब गोलमोल का देते नजर आ रहे हैं 
✍️2
देवालयों में श्रद्धालुओं की जुटी भीड़ रामनवमी का महापर्व हवन पूजन और भंडारे का साथ हुआ सम्पन्न.

चैत नवरात्रि पर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब।प्रशासनिक व्यवस्था रही चुस्त-दुरुस्त।*

मां अष्टभुजा धाम में पूजा अर्चना करने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु।*

 *परंपरागत तरीके से मां की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना 

सेवा और सुशासन को समर्पित मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष माननीय 

विष्णु_दत्त_शर्मा जी के दिशानिर्देश में एवं भाजपा मध्यप्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष माननीय #वैभव_पवार जी व जिलाध्यक्ष श्री विकास मिश्रा जी के नेतृत्व में 

मण्डल अध्यक्ष श्री विक्रम पटेल जी द्वारा आज दिनांक 31 मार्च को मेरे प्रभार की विधानसभा देवतालाब के देवतालाब मण्डल में युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई बाइक रैली में सम्मिलित हुआ

 ✍️3
कार्यक्रम में भाजयुमो मंडल देवतालाब के मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।।


रीवा के नये पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह विश्वविद्यालय थाना प्रभारी के चालक राजेश तिवारी के मोबाइल का डाटा एक साल का संकलित कर ले,, 


कितने लोगों से बात हुई कितने का सौदा कितने टा्न्सपोर्टरो की वसूली सूची संलग्न है सब कुछ सामने आ जायेगा,,,, किसी प्रमाण की जरूरत नहीं होगी जब सब कुछ सायवर सेल उगल देगा

✍️4
विधानसभा का चुनाव आते हैं जनता अपनी राय कर दी शुरू आम जनता तेजी से आवाज उठाते हुए इस विधानसभा चुनाव में जनता पहले से ही आवाज उठाना शुरू किया जनता का कहना है कि स्थानीय लोगों को विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता 

कब तक बाहरी प्रत्याशियों को बर्दाश्त करेगी गुढ़ की जनता

क्या गरीब की लुगाई बन कर रह जाएगा गुढ़ विधानसभा।

भाजपा के युवा नेता गुढ़ मुख्यालय निवासी राजगोपाल मिश्रा (चारी) गुढ़ के लिए विकासशील नेता होगे सावित - :

 बघेलखंड में एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि घर की मुर्गी दाल बराबर ऐसा ही कुछ हाल गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का हो गया है। 

बाहरी प्रत्याशी‌ हर बार विधानसभा चुनावों में बाजी मार जाते हैं और स्थानीय नेता टकटकी लगाए बैठे रहते हैं।
✍️5
 गुढ़ सीट से लड़ने के लिए स्थानीय नेता अपनी दावेदारी तो जरूर प्रस्तुत करते हैं लेकिन वह बाहरी प्रत्याशीयों से पिछड़ जाते हैं। 

स्थानीय कन्डीडेट जो विकासशील व मेहनती हो उसे मैदान मे उतारने की चर्चा लोगो में तेजी से चल रही है ।


लाडली बहना योजना सरकार  तो संचालित कर दिया गया है लेकिन बैंकों के कर्मचारियों के मनमानी के वजह से महिलाओं को हो रही समस्या और बैंक का बार-बार लगाना पड़ रहा चक्कर

केवाईसी कराने गई महिला के साथ बैंककर्मी ने की अभद्रता || पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत.
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें