सेजेस लिंगियाडीह, बिलासपुर में सत्र 2022- 23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

Bilaspur ...सेजेस लिंगियाडीह में वार्षिक परीक्षा परिणाम

आज दिनांक 29 .04.2023 को सेजेस लिंगियाडीह, बिलासपुर में सत्र 2022- 23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया| शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री जहूर अली , आचार्य पंडित श्री नारद तिवारी जी एवं शाला के प्राचार्य डॉ एम.के. मिश्रा जी ने सभी कक्षाओं में जाकर परीक्षा परिणाम की घोषणा की|सभी कक्षाओं में बच्चों और पालकों की उपस्थिति रही|शाला में उत्सव सा माहौल रहा|कक्षा 1 में वान्या भोई(96.2%) कक्षा 2 में नूतन मानिकपुरी (90.2%) कक्षा 3 में शैवी पोपटानी (86.8%) कक्षा 4 में देवांशी गुप्ता (95.1%) कक्षा 5 में काव्या साहू (94.6%) कक्षा 6 में हर्षिता घृतलहरे (89.45%) कक्षा 7 में हिमांशी देवांगन(89.8%) कक्षा 8 में प्रकाश साहू (89%) कक्षा 9 में अदिति देवांगन (95.8%) कक्षा 11 विज्ञान में अतुल्या झा (84.2%) कक्षा 11 कॉमर्स में प्रिया राठौर (94.4%) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया|

शाला का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा शाला के प्राचार्य डॉ एम के मिश्रा ने सभी बच्चों और शिक्षकों को अच्छे  परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी तथा भविष्य में और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया |इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता अनामिका तिवारी, धीरेंद्र शर्मा , प्रधान पाठक मिडिल शैलेंद्र शर्मा , प्रधान पाठक प्राथमिक गौरव मंगरुलकर एवं  शाला परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे|
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें