नव-अंकुर फाउंडेशन के द्वारा दी जाएगी नि:शुल्क कोचिंग......
कसडोल जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा वहन करेंगे 10 विद्यार्थियों के पढ़ाई का खर्च.......
बलौदाबाजार। नव-अंकुर फ़ाउंडेशन द्वारा "प्रयास" नामक अभियान का छत्तीसगढ़ राज्य में क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के होनहार और जरूरतमन्द लगभग 100 विद्यार्थियों को कक्षा बारहवीं के बाद एक साल के लिए समस्त मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करना है।
इस अभियान हेतु चयनित विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता नव-अंकुर फाउंडेशन से जुड़े कुछ गणमान्य सदस्य एवं प्राइवेट संगठन करेंगे एवं पढ़ाई-आवास संबन्धित प्रबंधन कार्य नव-अंकुर फ़ाउंडेशन करेगा।
इस अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के कलेक्टर रजत बंसल एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री चैनु सिंग ध्रुव से मुलाक़ात के पश्चात संस्था को अनुमति पत्र प्रदान किया गया था, जिसकी सहायता से जिले के 29 शासकीय विद्यालयों मे सेमिनार आयोजित किया गया एवं जिले से कुल 52 विद्यार्थी प्रयास टेस्ट के प्रथम चरण मे शामिल हुए थे। इस टेस्ट मे पूरे प्रदेश के कुल 350 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमे से कुल 38 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से भी 5 विद्यार्थी हैं। इस निशुल्क कोचिंग हेतु विद्यार्थियों का चयन साइकोमेट्रिक टेस्ट एवं इंटरव्यू के द्वारा होता है जो कि अभी 14 मई तक जारी रहेंगे। इच्छुक प्रतिभागी गोल चौक, रोहिणीपुरम स्थित नव-अंकुर फ़ाउंडेशन के कार्यालय मे सीधे आ कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर गूगल तथा 8871866806, 9584786393 इन नंबरो पर संपर्क कर सकते हैं।