एक अच्छा पत्रकार कैसे बने और मान्यता प्राप्त (Patrakar) पत्रकार कैसे बने (Journalist Kaise Bane)

Journalist Kaise Bane दोस्तों अगर आपके माइंड में ये सवाल आया है तो इसके साथ-ही-साथ ये भी अवश्य ही जानना चाहिए एक अच्छा पत्रकार कैसे बने और मान्यता प्राप्त (Patrakar) पत्रकार कैसे बने जो आपको इस फिल्ड में बने रहने में काफी साहयक होगा |

आज हमारे बहुत से साथी लोग मीडिया की सुर्खियों की वजह से पत्रकारिता में अपना करियर चुनते हैं। आप भी अगर एक अच्छा पत्रकार बनना चाहते हैं, तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए। इसके बाद आप Journalist Kaise Bane, के बारे में सब कुछ जानेगे तथा ये आपको पता होगा की कैसे और क्या सीखे सकेंगे।

अब जब आप इस क्षेत्र में प्रवेश करने पर विचार कर रहे हैं, तो पहले इसके बारे में कुछ विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करना एक अच्छा विचार है, और इसके लिए आपको ध्न्यवाद देता हूँ । इससे आपको मीडिया, जर्नलिस्ट में करियर बनाने में आसानी होगी। आप समाचार में करियर बनाने पर विचार कर सकते हैं। यह एक लोकप्रिय काम है इस में बहुत अधिक विवरण और ज्ञान की आवश्यकता होती है, जो जर्नलिज्म की पढ़ाई करने से ही यह आ जाएगी।
Journalist के इस पद पर नियुक्त व्यक्ति को आदर सम्मान और एक अच्छा वेतन या पैसा भी मिलता है।

यदि आप एक पत्रकार के रूप में करियर बनाने में रुचि रखते हैं, तो इस में बहुत सारे अवसर हैं तथा ऐसे बहुत से लोग इस पद पर काम करते है जो एक सरकारी काम करने के बजाय, इस क्षेत्र में काम करने में अपना रूचि रखते हैं और पत्रकार बने हुए हैं ।

आपको पत्रकार के इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए हम आपको एक संपूर्ण गाइड देने जा रहे हैं कि जर्नलिस्ट कैसे बनते हैं, यह गाइड साहयक होगा कि आपको क्या करना चाहिए, कैसे करना चाहिए, इसके जानकारी के बिना, सायद ये हो सकता कि आप नौकरी ढूंढ में मुशिकिलो का सामना करना परे या आपके एक आरामदायक जीवन के लिए थोड़ा संघर्ष करना परे है। कुछ युवा यह नहीं समझते हैं और पत्रकार इसलिए बनते हैं क्योंकि उनमें काम का जुनून होता है। आपको एक अच्छे पत्रकारिता के लिए सब जानना चाहिये |

Journalist पत्रकार कौन होते हैं?
एक पत्रकार वो होते है जिनका काम ये होता है कि हमारे आपके आस-पास की होने वाली घटनाओं को लोगो तक पहुँचाना तथा पत्रकार साथ ही सरकार, मीडिया और आम लोगो के काम- काजो को भी लोगो तक पहुँचाते है। जो कि कभी-कभी बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है|

पत्रकार किसे कहते हैं – Journalist meaning in hindi
जर्नलिस्ट को हिंदी में पत्रकार कहते है यह उस व्यक्ति कहते है जो सूचनाओं को इकट्ठा करते हैं और उसे लिखते है वो एक समाचार पत्र का माध्यम हो सकता है या कोई और हो सकता है| इस तरह काम को जो करते है या कार्य में गले होते है उनको पत्रकार कहते हैं।

पत्रकार या जर्नलिस्ट होता क्या है और उनके मुख्य काम – journalist kya hota hai
जर्नलिस्ट – पुरे दुनियाँ को आईना दिखाने का काम है जो प्रतिदिन के अनेक प्रकार के घटित होने वाली घटनाएं सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक, प्राकृतिक, सांस्कृतिक, और धार्मिक इत्यादि होती रहती हैं | हमें इन सबो के बारे में सारी जानकारी मिलती है और इसके लिए पत्रकार सूचनाओ  इकट्ठा करके उसे सही तरीके से लोगो के सामने रखना ही पत्रकारिता कहलाता है |

पत्रकारिता यह ऐसा एक पद होता है, जिसमें काम करने की इच्छा अधिक से अधिक लोग रखते हैं |

अगर आप चीजो के बारे में जानने में रुचि रखते हैं, तो समाचार रिपोर्टर या पत्रकार बनना आपके लिए सही करियर का चुनना हो सकता है। इस तरह के व्यक्ति एक महान समाचार रिपोर्टर या पत्रकार होता है क्योंकि वह सभी प्रकार की घटनाओं के होने के बाद उन्हें जानता या जानने रुचि रखता है | चाहे वो कोई भी घटनाओं, मुद्दों, एवं लोगों के बारे में है। आज लोगों को ये जानने की आवश्यकता है ताकि वह एक पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका को समझ सके हैं ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी कोई पत्रकार बोलता है तो पूरा देश या दुनिया उसका साथ देता है और पत्रकार अकेला महसूस नहीं करता। वे अखबारों और समाचारों के माध्यम से जनता को गलत कामों से आगाह करने का काम करते हैं, यही एक वजह है कि इतने सारे लोग इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।

Journalist कोर्स के लिए – पत्रकार बनने की योग्यता
यदि आप एक सफल या अच्छा पत्रकार बनने इच्छा रखते है, तो आपमें ये कुछ गुण आवश्यक ही होने चाहिए या डेवलेप करने होगे| जिससे आपको उस लेबल पर ले  जाने पहुंचने में हेल्प करेगा |
आप जिस भी भाषा में Journalism करते है उसमे आपको अच्छे से कमांड होना चहिये| तथा इंग्लिश और अन्य भाषा एक अच्छा  सपोर्ट देता है |
आपमें आत्मविश्वास, उत्साह, धैर्य और दृढ़ता होना चाहिए |
आपके अंदर कुछ जाने और समझने इच्छा होना चाहिए |
आप में आवश्यक ही गहराई समझने का ज्ञान होना चाहिए वो है सामाजिक, राजनीति, संस्कृति, धर्म और वर्तमान मामलों के क्षेत्रों के बारे में |
आपका दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ जाने की चाहत रखनी चाहिए |
परिश्रमी, साहसी, ईमानदार, उत्साह, शांत और सरल स्वभाव दृढ़ता आप में होना चाहिए |
आप में सचाई और झूठ तथा कल्पना और तथ्य समझे का क्षमता होना चाहिए |
पत्रकार बनने के लिए जर्नलिज्म की पढ़ाई – journalist kaise bane
पत्रकार के लिए – आप मास मीडिया संबंधित कोर्स या बैचलर ऑफ जर्नलिस्म कर सकते हैं। जो डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री प्रोग्राम चुन सकते हैं। जिसे आप 12th कक्षा कर लेने  बाद कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको कई तरह के मास मीडिया कम्युनिकेशन के बारे में सिखाया और पढ़ाया जाता है। जैसे न्यूज़ पेपर, डिजिटल मीडिया और टेलीविजन इत्यादि तथा आपको पत्रकारिता डिग्री प्रदान की जाती है।

Industry उद्योग Media (मीडिया), डिजिटल मीडिया (digital media)
शैक्षणिक योग्यता 10+2 उत्तीर्ण होने के बाद किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पत्रकारिता कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
प्रवेश (entrance) परीक्षा अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा (entrance examinations) होते है
job के अवसर संपादक, कॉपीराइटर, जनसंपर्क विशेषज्ञ, फोटो जर्नलिस्ट, शोधकर्ता,  रिपोर्टर, सोशल मीडिया विशेषज्ञ।
वेतन (salary) एक पत्रकार का मासिक औसत वेतन अलग-अलग होता है पत्रकार औसत वेतन से पत्रकारिता को शुरुआत कर अच्छा वेतन प्राप्त कर सकता है।
जर्नलिज्म बनने के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज तो है ही और इसके अलवा इंडिया के बाहर के लोकप्रिय कॉलेज जर्नलिज्म की पढ़ाई की जाती है |

पत्रकार बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है
एक पत्रकार पत्रकार बनने के लिए वो कौन सा पढ़ाई है जसको पढ़ कर एक अपने मेहनत और लगन से एक योग्य पत्रकार पत्रकार बन सकते है या सीधे सीधे बात करे पत्रकारिता में करियर इसके लिए अलग अलग लेबल की कोर्सेस है जो मीडिया में एक जर्नलिस्ट की जॉब सैलरी और journalist का रोजगार के मौके सब उनके योग्यता और जर्नलिज्म की पढ़ाई पर ही निर्भर होता है निचे दिए गए है| 

journalist kaise bane इसका आसान शब्दों में कहे तो आप इन जर्नलिज्म की पढ़ाई को कर के आप बन सकते है सरकारी पत्रकार तथा प्राइवेट दोनों के लिए सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती ही है

पत्रकार बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

डिप्लोमा इन प्रिंट मीडिया

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म

डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन

डिप्लोमा इन वेब मीडिया या ऑनलाईन मीडिया

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन

न्यूज़ रिपोर्टर कोर्स

…इत्यादि…

पत्रकार बनने के लिए डिग्री कोर्स
कला स्नातक – पत्रकारिता – Bachelor of Art – Journalism

पत्रकारिता स्नातक – Bachelor of Journalism

मास मीडिया में बीए – BA in Mass Media

विज्ञान स्नातक (एनिमेशन और मल्टीमीडिया)- Bachelor of Science (Animation & Multimedia)

बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन – Bachelor of Journalism and Mass Communication

पत्रकारिता और संचार अध्ययन में बीए – BA in Journalism and Communication Studies

बीएससी जनसंचार, पत्रकारिता और विज्ञापन में – B.Sc. in Mass Communication, Journalism and Advertising

बीएससी जनसंचार और पत्रकारिता में – B.Sc. in Mass Communication and Journalism

…इत्यादि…

पत्रकार बनने के लिए मास्टर डिग्री कोर्स
मास्टर ऑफ आर्ट्स (पत्रकारिता) – Master of Arts (Journalism)

खेल पत्रकारिता – sports journalism

खोजी पत्रकारिता – investigative journalism

फैशन पत्रकारिता – fashion journalism

फ़ोटोजर्नल – photojournal

व्यापार और वित्तीय पत्रकारिता – Business and Financial Journalism

संपादकीय लेखन – Editorial writing

संचार में परास्नातक – Masters in Communication

पत्रकारिता में कार्यकारी डिप्लोमा – Executive Diploma in Journalism

मास्टर ऑफ आर्ट्स (मास कम्युनिकेशन) – Master of Arts (Mass Communication)

पत्रकारिता और जनसंचार में परास्नातक – Masters in Journalism and Mass Communication

प्रिंट और प्रसारण पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा – PG Diploma in Print and Broadcast Journalism

…इत्यादि…

आप सोच रहे होंगे ऑनलाइन journalist kaise bane तो आप ऑनलाइन पत्रकारिता कोर्स से करियर को शानदार बना सकते है पर एक्टिव रहना होगा |

पत्रकारिता कोर्स फीस विवरण – patrakaar kors kee phees
हम बात करे fee की तो हर कॉलेज का तो अपनी अलग-अलग महीने या साल फीस स्ट्रक्चर होता है।
अगर आप बात करे सरकरीं कॉलेज या यूनिवर्सिटी पत्रकारिता कोर्स फीस का तो ये कम होता है वही अगर प्राइवेट कॉलेजो कोर्स फीस की  इसका फीस प्रतिबर्ष  ज्यादा  होता है | यदि आप ज्यादा कोर्स फीस देने में सकक्षम नही है, तो आपके लिए अच्छा ये होगा कि आप सरकरी कॉलेज से ही जर्नलिज्म कोर्स करें। सरकारी कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिसन मिल जाता है वही प्राइवेट कॉलेज या संस्थान में डायरेक्ट प्रवेश भी हो जाता है।

पत्रकार बनने के लिए संपर्क करें      
पत्रकार बनने के लिए अब आप किसी भी तरह मीडिया के क्षेत्र में जुड़ेने जा सकते हैं जहां पर आपको राजनीतिक, शैक्षिक, वित्तीय, खेल, मनोरंजन, तकनीकी, आध्यात्मिक और अपराध जैसे टॉपिक में अपको अपनी योग्ता दिखान होगा तथा कवर करना होगा और 

आप इस क्षेत्र में जॉब पा सकते हैं जब आप journalist की अध्ययन कम्पलीट कर लेते है तो: –

पत्रिका – Magazines

समाचार पत्र – Newspapers

विज्ञापन एजेंसियां – Advertising agencies

शैक्षणिक संस्थान – Educational institutes

पोर्टल/वेबसाइट – Portals/website

रेडियो चैनल – Radio channels

Electronic media 

आप में कड़ी मेहनत और काम का जुनून हैं तो पत्रकारिता करियर एक achha option हो सकता है

मान्यता प्राप्त पत्रकार कैसे बने हिंदी में
लगन से पढ़ें
ये बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है यदि आप एक विश्वसनीय पत्रकार बनना चाहते हैं अच्छे से राजनीति, संस्कृति, धर्म, सामाजिक और वर्तमान मामलों का ज्ञान बढ़ना |

न्यूज पढ़ें और सुनें
Current खबरों से अपडेट रहना, मामले या घटना का  जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है |

अच्छे पत्रकारों से सीखें
पढ़ने और लिखने के अलावा अच्छे पत्रकारों से भी अच्छी चीजें सीख सकते हैं

भाषा पर पकड़
यदि आपका भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आप अच्छा लेखन करते हैं |

व्याकरण का उपयोग और समझ
शब्दावली पर ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण है किसी भी जानकारी को पाठकों तक सरल भाषा में पहुंचाने तथा उनको समझाने के लिए व्याकरण का उपयोग और समझ की जरूरत होती है |

लेखन की अभ्यास कर, बढ़ाएँ अपनी लेखन अभ्यास औ लेखन skill को बेहतर बनते रहे |

पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं और उनके नाम
हम बात करे पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं तो वैसे पत्रकारों के प्रकारो की कोई निश्चित तो नही है लेकिन ये कुछ प्रमुख प्रकार हैं।

खोजीपत्रकार
ये उस तरह की पत्रकारीता करने वाले पत्रकार होते हैं जो किसी घटना या किसी मामले का छानबीन बारे ही गहराई से करके लोगों तक सामने लाते हैं। जो कि छुपाने या भ्रष्टाचार से जुड़े मामले को दबाने कोशिश की जा रहे हो |

वाचडॉग पत्रकार
ये उस तरह की पत्रकारीता होते है जो  सरकार के कामकाज पर नजर रखते हैं। और सरकारी की बातो  को भी जनता तक लाते हैं।

खेल पत्रकार
जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि ये खेल से जुड़े पत्रकार होते हैं ये अलग अलग खेलों से जुड़ी जानकारियाँ तथा गतिविधियों को जनता तक पहुंचाते रहते है। कुछ पत्रकार विशेष खेल का ही रिपोर्टिंग करते हैं।

टीवी/फिल्म/फैशन पत्रकार
ये टीवी, सिनेमा और फैशन से जुड़े हुए हलचल की पत्रकारीता करते हैं ये कलाकारों तथा फैशन से जुड़ी लोगो इंटरव्यू आदि करते हैं।

आर्थिक पत्रकार
ये आर्थिक विषयों पर पत्रकारिता करते हैं। इन्हे आर्थिक क्षेत्रों की अच्छी जानकारी होती है।अर्थव्यवस्था, शेयर बाजार व स्टॉक एक्सचेंज के उतार-चढ़ाव की रिपोर्टिंग करते हैं।

अपराध पत्रकार
अपराध से जुड़ी हुई घटनाओं की रिपोर्टिंग करते हैं। ऐसे पत्रकार आपराधिक वारदात या उससे जुड़ी कार्य का पत्रकारीता होता है।

पीत पत्रकार
सनसनीखेज घटना, अफवाह, झूठ या मसाला आदि का पत्रकार होते है खबरों की कोई विश्वसनीयता नही  होती है।

पेज-थ्री पत्रकार
पेज-थ्री पत्रकार ऐसी खबरों की रिपोर्टिंग करते हैं जो अखबारों में सप्लीमेंटस के पेज नं. थ्री पर अक्सर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज और बड़े-बड़े अमीर लोगों की पार्टियो तथा उनके लाइफ स्टाइल की खबरे होते हैं।

विज्ञान पत्रकार
ये विज्ञान से जुड़े विषयों के पत्रकार होते है  तथा ये टेक्नोलोजी, अंतरिक्ष, अनुसंधान से जुड़े बातो पर पत्रकार रिपोर्टिंग करते हैं।

एडवोकेसी पत्रकार
 ये वो पत्रकार होते है हो किसी एक विषय पर लोगों का ओपिनियन, जनमत जानने या बनाने के लिये किया जाते हैं।

वैकल्पिक पत्रकार
यह वैकल्पिक पत्रकारिता है, बहुत से फ्रीलांस करे वाले पत्रकार इसी श्रेणी में आते हैं। यह मुख्यधारा के पत्रकारों से अलग होते हैं

कृषी पत्रकारिता
कृषि पत्रिकारिता में पत्रकारों को कृषि तथा खेती के बारे में जानकारी देना होता है इसमें इन्हे ज्यादातर किसानों और कृषि खेती से ज़ुरा होता है |

महिला पत्रकारिता

बाल-पत्रकारिता

ग्रामीण पत्रकारिता

विकास पत्रकारिता

QNA
जर्नलिस्ट कैसे बनते हैं?
journalist kaise bane – अगर आप 12th पास हैं तो आप पत्रकारिता के लिए डिप्लोमा डिप्लोमा कर सकते हैं पत्रकारिता में  डिप्लोमा की अवधि 2 साल की होती हैं या अगर मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो भी आप कर सकते हैं  ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद Master’s in Journalism and Mass Communication कर सकते हैं

पत्रकार को क्या पढ़ना चाहिए?
जॉर्नलिस्ट या पत्रकार को आपको पढ़ना चाहिए डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, बैचलर इन मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, मास्टर इन मास कम्युनिकेशन आप जर्नलिज्म में डिप्लोमा, डिग्री  और मास्टर्स कोर्स भी कर सकते हैं। डिटेल के लिए ऊपर पढ़ सकते है

पत्रकारिता में नौकरी पाना कितना कठिन है?
हां कठिन है, लेकिन अगर आप में लगन है और अपने अच्छे से पत्रकार किया है तो आपको नौकरी मिल ही जायेगा।

पत्रकार की नौकरी क्या है?
मुख्य काम होता है एक पत्रकार का सूचनाओ को इकट्ठा करना, समाचार के अंश लिखना तथा घटनाओं की जांच करना और रिपोर्टिंग करना , जनता की राय को जानना बताना और पूरी ईमानदारी के साथ बातो को रखना|

पत्रकारिता में डिग्री को क्या कहते हैं?
बीजे. (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) इसका डिग्री कुछ विश्वविद्यालयों में 3 या 4 वर्षों के स्नातक कार्यक्रम में पत्रकारिता करने वाले छात्रों को दिए जाते है।

पत्रकारिता क्यों करना चाहिए?
पत्रकारिता के माध्यम से महत्वपूर्ण उद्देश्य नागरिकों को दैनिक घटनाओं, उनके जीवन, समुदायों, उनके समाज और सरकारों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए होता है।
आज पत्रकारिता करने के अनेक माध्यम है – अखबार, पत्रिकायें, रेडियो, दूरदर्शन, वेब-पत्रकारिता आदि।

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह लेख journalist kaise bane यदि आप मीडिया में एक रिपोर्टर या पत्रकार बनना चाहते हैं, तो ये मददगार हो सकेगा है।

और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें