मऊगंज बनेगा MP का 53वां जिला! 4 मार्च को CM शिवराज कर सकते हैं एलान

रीवा / प्रदेश में 2023 का चुनावी साल है. यह साल काफी खास माना जा रहा है. क्योंकि चुनावी साल में मध्यप्रदेश को कई बड़ी सौगातें मिल सकती हैं. साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी से ही कई चुनावी घोषणाएं करनी शुरू कर दी हैं. हाल ही में एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रीवा पहुंचे. सीएम शिवराज ने भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस वे की घोषणा की थी और अब आगामी दिनों में वह जिले के मऊगंज विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसी दौरान वह मऊगंज को एमपी का 53 वां जिला बनाने की घोषणा कर सकते है.


मऊगंज तहसील को जिला बनाने की तैयारी:
मध्यप्रदेश में लंबे समय के बाद एक और तहसील को जिला बनाने की तैयारी की जा रही है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आगामी 4 मार्च को रीवा जिले के मऊगंज तहसील में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. इसी दौरान वह मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा भी कर सकते हैं. रीवा संभाग में सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली चार जिले शामिल हैं. रीवा जिले में अभी आठ विधानसभा रीवा, सेमरिया, देवतालाब, मनगवां, गुढ़, मऊगंज, सिरमौर और त्योंथर शामिल हैं. सीएम शिवराज मऊगंज को जिला बनाए जाने घोषणा करते है तो मऊगंज, त्योथर, देवतालाब और मनगंवा विधानसभा क्षेत्र नए जिले में शामिल हो जाएंगे. रीवा, गुढ़, सिरमौर व सेमरिया विधानसभा क्षेत्र रीवा जिले में रहेंगे. इसी तरह तहसीलों का भी बंटवारा किया जाएगा. मध्यप्रदेश में अभी 52 जिले है. मऊगंज जिले बनने के बाद प्रदेश का 53 वां जिला होगा.

चुनावी साल में 53वां जिला बनाने की घोषणा कर सकते है सीएम शिवराज:साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा था कि अगर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनती है तो वह मऊगंज को जिला बनाएंगे. चुनाव हुआ और भाजपा की हार हो गई. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने अपनी सरकार बना ली. प्रदेश के मुखिया कमलानाथ को चुना. जिसके बाद मऊगंज जिला बनाने की योजना धरी की धरी रह गई. हालांकि मऊगंज को जिला बनाए जाने की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. अब एक बार फिर मऊगंज को जिला बनाए जाने की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है. अगामी चार मार्च को प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है. इसी दौरान वह चुनावी साल होने के चलते सियासी दांव चलकर मऊगंज को जिला बनाए जाने की घोषणा कर सकते है.
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें