कसडोल। ब्लॉक के वनाँचल क्षेत्र के प्रमुख ग्राम पंचायत रिकोकला में सन् 2013 में लगभग 10 वर्षो के एक लम्बे अर्शे के पश्चात चैत्र नवरात्री के पावन पर्व पर जोत जवारा का आयोजन कर माता रानी कि प्राण प्रतिष्ठा कि गई प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि आज सप्तमी के दिन भक्त गणों कि बड़ी संख्या रात्री में जगराता करते दिखी। सेवक जनों के साथ भक्त जनों कि भीड़ आज ठकुरदिया धाम में माता रानी के पंडाल के निचे जसगान का श्रवण करते दिखी जिसमें महिलाओं कि एक बड़ी संख्या देखने मिली। चैत्र नवरात्री के पावन पर्व रिकोकला में एक खास देखने को यह मिली कि माता रानी के दरबार को भक्तों ने डुमर एवं जाम कि प्राकृतिक छाँव से पारम्परिक रूप से सजाया है। जो इस कड़कती धुप में भी शीतलता का परिचय दे रही है। यह एक तरह से हमारी पुरानी संस्कृति एवं वर्तमान अतिरिक्त दिखावे से कोशों दूर देखने को मिली। माता रानी के दरबार में जसगान करने अनेक पार्टी कि टोलीयाँ आई जिन्होंने जसगान कर माता सेवा करते हुए माता के स्वरूप को स्वर के माध्यम से भक्तो को झूमने विवश कर दिया।
चैत्र नवरात्री पर रिकोकला के ठकुरदिया धाम में भक्तगण कर रहें जगराता...
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0