कसडोल। नगर के ब्लॉक कॉलोनी इस समय अवैध कब्जा धारियों का गढ़ बना हुआ है जहां जो चाहे शासकीय जमीन पर रातों-रात मकान बना रहा है या शासकीय भवन को तोड़कर कब्जा कर रहा हैl और प्रशासन चुपचाप सो रहा है, कब्जा धारियों पर कार्यवाही नहीं करना उनके हौसले को बुलंद किया हुआ हैl इसी के तहत एक विधायक के द्वारा ब्लॉक कॉलोनी पर कब्जा करने की चर्चा नगर में आम है जो कसडोल विधानसभा का विधायक नहीं हैl
ज्ञात हो कि भाजपा शासनकाल में भाजपा के एक पदाधिकारी राजकुमार जायसवाल ने सबसे पहले ब्लॉक कॉलोनी के एक शासकीय भवन पर कब्जा करके प्रशासन को चुनौती दिया उसके बाद लगातार शासकीय भूमि पर कई लोगों ने अवैध कब्जा करके भवन बनाकर रहने लगेl और आज ब्लॉक कॉलोनी पूरी तरह से अवैध कब्जा से भरा पड़ा हैl अगर प्रशासन भाजपा के राजनीतिक दबाव को ध्यान में ना रखते हुए राजकुमार जयसवाल को बेजा कब्जा से खबर देता तो आज ब्लॉक कॉलोनी की यह दुर्दशा नहीं होतीl काजोल के विधायक सुश्री शकुंतला साहू को अपने विधानसभा के कार्यों को सुचारू रूप से रखने के लिए एक कार्यालय की आवश्यकता थी उन्होंने ईसी ब्लॉक कॉलोनी में अपना कार्यालय एवं विश्राम गृह बनाकर क्षेत्र की जनता का सेवा कर रही हैl जो सराहनीय है, लेकिन कसडोल नगर में बाहर का एक विधायक ब्लॉक कॉलोनी के उस भवन को तोड़कर जहां प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर व्हाय के शर्मा रहा करते थे उस शासकीय आवास को तोड़कर बहरी विधायक द्वारा अपना निवास बनाया जा रहा हैl हद तो तब हो गई जब उक्त बहरी विधायक ने नगर पंचायत कार्यालय के बाउंड्रीवाल को तोड़कर कार्यालय परिसर के अंदर तक कब्जा कर लिया हैl जो आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी इसे रोकने सामने नहीं आया हैl प्रतिनिधि द्वारा जब मुख्य नगरपालिका अधिकारी से इस संबंध में जानकारी लेने कार्यालय पहुंचे और नगर पंचायत कार्यालय का बाउंड्री वाल तोड़ने के विषय में बताया गया फिर पूछा गया की आपके द्वारा नगर के मुख्य कार्यालय को क्षति पहुंचाने वालों पर क्या करवाई थी आ गया हैl तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनुराधा राजमणि ने कहां की मैं इस संबंध में कुछ भी बोलना नहीं चाहती हूं आपको जो छापना है छाप दोl इससे स्पष्ट हो जाता है की मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजनीतिक दबाव मैं हैl नगर पंचायत भवन में बैठे पार्षद गण एवं सभापति गुनीराम साहू विनोद बंजारे चंद्रिका विमल वैष्णव ने इसे सरासर गलत ठहराया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनुराधा राजमणि को करवाई करने हेतु बोलेl क्योंकि उक्त शास्त्री भवन पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत हैंडोवर हो चुका है तो लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी प्रबोध गुप्ता से दूरभाष पर जानकारी लिया गया की आपके अधीन शासकीय भवन को तोड़कर कौन बना रहा हैl उन्होंने अनभिज्ञता बताते हुए कहां की मुझे अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं हैl
इन सभी तथ्यों से ज्ञात होता है की उक्त निर्माणाधीन भवन को एक राजनीतिक पहुंच वाले विधायक द्वारा बनाया जा रहा है जिसके चलते कसडोल के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौन धारण किए हुए हैंl लेकिन नगर वासियों में आक्रोश है की बाहरी विधायक द्वारा कसडोल में अतिक्रमण किया जा रहा है जो उनका अधिकार क्षेत्र से बाहर हैl यहां तक की उक्त भवन निर्माण करने वाले भी कौन बनवा रहा है ईस्टर जिक्र करने से डर रहे हैंl मतलब साफ है की राजनीतिक दबाव रखने वाला बाहुबली कभी भी कसडोल नगर में अपना दबदबा बनाकर राज कर सकता हैl
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
कसडोल समाचार