अमलाई। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी के शुभ अवसर पर जवारा विसर्जन कार्यक्रम मैं बरगवां अमलाई नगर परिषद क्षेत्र के युवा जागृति मंच गांधीनगर बरगवां के तत्वावधान में आयोजित 9 दिनों तक माता रानी के अलग-अलग स्वरूपों कि पूजा आराधना की गई सिद्ध ख्याति प्राप्त मनोकामना पूर्ति हनुमान जी मंदिर परिसर में माता रानी के दरबार मैं लगे जवारे का विसर्जन किया गया। हमारे धर्म संस्कृति पुरातन प्रथाओं के अनुसार देवी मंदिर में आरती या अन्य धार्मिक अनुष्ठान या कार्यक्रमों में पुराने वाद्य यंत्र गुदुम की धुन की तर्ज पर देवी गीतों के गायन के साथ महिलाओं के द्वारा नृत्य करते हुए जवारा विसर्जन सोन नदी में किया गया।मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित अजय मिश्रा जी के द्वारा बताया गया कि आज कई वर्षों से निरंतर मंदिर परिसर में जगत जननी माता दुर्गा मैया विराजमान है और उनके मंदिर में नियमित पूजा आराधना की जाती है किंतु चैत्र नवरात्रि रामनवमी के समय पर विशेष पूजा एवं जवारा विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता रहा है उसी क्रम में इस वर्ष भी रामनवमी के शुभ अवसर पर श्रद्धालु भक्तजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जवारा विसर्जन के दौरान चचाई थाना के सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति सहयोगी पुलिस स्टाफ के द्वारा सुरक्षा इंतजाम में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया।
मध्यप्रदेश । रामनवमी पर हुआ जवारा का विसर्जन।
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0