■ ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के मजबूत स्थानीय सूचना तंत्र एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से सोने, चांदी के आभुषण सहित स्मार्ट फोन, साउंड सिस्टम, हाथ घडी एवं नगदी रकम बरामद।
■ आरोपीयो से सोना, चांदी के आभुषण 01 नग स्मार्ट फोन व नगदी रकम 16हजार रू कुल करीब 04 लाख रु . की चोरी की संपत्ति बरामद।
■ ए.सी.सी.यू बिलासपुर के अधिकारी-कर्मचारियों की निष्ठापुर्ण से की गई मेहनत एवं लगन से मिली अभूतपुर्व कामयाबी।
■ स्टेट बैंक अधिकारी के सूने मकान पर धावा बोलकर ताला तोडकर दिया गया था चोरी की घटना को अंजाम।
■ शत प्रतिशत चोरी की मशरूका की गई बरामद।
■ 02 शातिर आदतन चोर एवं खरीरदार गिरफ्तार।
■ चोरी का सोना खपाने वाले IIFL GOLD LOAN कंपनी के मैनेजर को भी किया गया गिरफ्तार
■ मॅंहगें शौंक पुरा करने के लिये गैंग बनाकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम।
■ संदिग्धो की पहचान हेतु घटना स्थल एवं आसपास व मेन रोड के करीब 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा चेक कर फुटेज एकत्रित किया गया।
■ ए.सी.सी.यू. बिलासपुर व सरकण्डा थाने के टीम की संयुक्त कार्यवाही।
*प्रकरणो की सूची:-*
■ थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) अप.क्र. 37/23 धारा 457, 380 भादवि,
■ थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) अप.क्र. 47/23 धारा 457, 380 भादवि,
■ थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) अप.क्र. 105/23 धारा 457, 380 भादवि,
■ थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) अप.क्र. 108/23 धारा 457, 380 भादवि,
*नाम गिरफ्तार आरोपी:-*
01. अनिल निषाद उर्फ अन्ना आ. भागीरथी निषाद उम्र 32 साल सा. अटल आवास मकान नम्बर 10 लिंगियाडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
02. भागीरथी साहू पिता रेवा राम साहू उम्र 30 साल सा. दुर्गा नगर लिंगियाडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
*खरीददार:-*
01. सैययद ईमरान हुसैन आ. स्व. सैययद अफजल हुसेैन उम्र 36 साल सा. ग्रीन पार्क काॅलोनी थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)। **मैनेजर IIFL GOLD LOAN COMPANY**
*बरामद मशरूका:-*
*सोने के जेवर नेकलेश चांदी का पायल सोने का चैन सोने का लाॅकेट सोने का चैन टाॅप्स सोने का रिंग सोने का रिंग चांदी की बिछिया सोने चांदी के अन्य आभुषण एवं साउंड स्टिम 01 नग स्मार्ट फोन, 02 नग हाथ घडी, एवं नगदी रकम 16 हजार रू कुल मशरूका लगभग 04 लाख रुपए **
**घटना का विवरण** =
1* दिनांक 14.01.23 के प्रातः 07.30 बजे करीब प्रार्थी सुनिल कुमार गुप्ता निवासी लक्ष्मी ग्रीन सिटी बिजौर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर के सुने मकान से आलमारी को तोडकर उसमें रखे बेशकीमती सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम जुमला कीमती करीब 01 लाख 27 हजार रू को चोरी कर लिये गये है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा में अप.क्र. 37/23 धारा 457, 380 भादवि दर्ज की गई थी।*
*2 इसी प्रकार प्रार्थी दिनाॅक 02.01.23 को अनिल कुमार राठौर देवनंदन नगर फेस 01 सरकण्डा के सुने मकान का तला तोड़कर घर में प्रवेश कर बेडरूम में रखे आलमारी को तोडकर उसमें रखे बेशकीमती सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम जुमला कीमती करीब 12 हजार रू को चोरी कर लिये थे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा में अप.क्र. 47/23 धारा 457, 380 भादवि दर्ज की गई थी।*
*03 इसी प्रकार 30.01.23 को प्रार्थी विवेक मिश्रा राजकिशोर नगर सरकण्डा के सुने मकान का ताला तोडकर घर में प्रवेश कर बेडरूम में रखे आलमारी को तोडकर उसमें रखे बेशकीमती सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम जुमला कीमती करीब 25 हजार रू को चोरी कर लिये गये है, प्रार्थी द्वारा उपरोक्त घटना की रिपोर्ट थाना सरकण्डा में अप.क्र. 105/23 धारा 457, 380 भादवि दर्ज कराई गई थी।*
*04 इसी प्रकार दिनाॅक 31.01.23 को प्रार्थी गजेन्द्र कुमार श्रीवास के नगोई स्थित मकान का ताला तोडकर घर में प्रवेश कर बेडरूम में रखे आलमारी को तोडकर उसमें रखे बेशकीमती सोने चांदी के जेवर व घरेलू उपयोगी बर्तन आदि जुमला कीमती करीब 04 हजार रू को चोरी किए थे रिपोर्ट थाना सरकण्डा में अप.क्र. 108/23 धारा 457, 380 भादवि दर्ज की गई थी।*
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र वैषणव एवं टीम को तत्काल चोरो के संबंध में पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, *अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु घटना स्थल एवं घटना स्थल के आसपास सहित मुख्य सडक मार्ग पर लगे करीब 100 से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरो के फुटेज का बारीकी से निरीक्षण कर संदिग्धो को चिन्हांकित किया गया तथा सायबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त की गई* एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के पुर्व से तैयार किये गये मजबूत सूचना तंत्र से प्राप्त सूचना को एकसूत्र में पिरोकर चिन्हित संदेहियों से पूछताछ की गई, दौरान पूछताछ के यह ज्ञात हुआ कि मामले में आदतन शातिर चोर शामिल है जो पुर्व में भी चोरी के अन्य प्रकरणो में निरूद्ध हो चुके है तथा वर्तमान में भी अपने मॅहगे शौंक पुरा करने के लिये समूह बनाकर चोरी की घटना कारित कर रहे है *मुख्य आरोपी अनिल निषाद एवं भागीरथी साहू द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था एवं चोरी के सम्पूर्ण माल मशरूका को आपस में बांटकर कुछ सोने चांदी के जेवर बेंचकर रकम प्राप्त की गई है,* उपरोक्त आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे और भी चोरियो के संबध्ंा में पूछताछ की गई एवं पुछताछ पर थाना सरकण्डा के कई मामलो में विविध चोरियों का खुलासा हुआ है तथा पूछताछ दौरान आरोपी अनिल निषाद द्वारा 44 ग्राम सोने के आभूषण को IIFL GOOD LOAN COMPONY मे गिरवी रखकर लोन लेना बताने से IIFL GOOD LOAN COMPONY के मैनेजर से 44 ग्राम सोने के आभूषण को जप्त किया गया तथा अन्य सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को दोनों आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है । सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*सम्पूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक फैजुल होदा शाह, उप निरीक्षक अजय वारे, उप निरीक्षक राज सिंह प्रभारी पुलिस चौकी मोपका उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, प्र.आर. बलवीर सिंह, देवमुन पुहुप, दीपक यादव, सत्या कुमार पाटले, निखिल जाधव, प्रशांत सिंह, बोधुराम कुम्हार, तरूण केशरवानी, विरेन्द्र गंधर्व, विजेन्द्र रात्रे व थाना सरकण्डा की पूरी टीम की महत्वपूर्ण भुमिका रही।*