---////--------////---------////--------////------
कलेक्टर बिलासपुर श्री सौरभ कुमार के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के
मार्गदर्शन में आबकारी बिलासपुर द्वारा कच्ची शराब के अवैध विक्रेताओं पर कार्यवाही किये जाकर हजारों किलोग्राम लाहान एवं कच्ची शराब बरामद किए गए।
*1. कायम प्रकरण -14*
*2.जप्त मदिरा -340.5लीटर महुआ शराब एवं 8000 किलोग्राम लाहान बरामद*
*3.गिरफ्तार आरोपी- 07*
*4.गैरजमानतीप्रकरण-11* *(1)सतीश भारद्वाज पिता अधिभार दास समडील तख़तपुर से 07लीटर महुआ शराब*
*(2)अर्जुन अनंत पिता कलम निवासी समडील तख़तपुर से 15लीटर महुआ शराब*
*(3)हेमचंद्र पात्रे पिता बालाराम निवासी सकरी थाना सकरी से7.5लीटर महुआ शराब*
*(4)परसराम धनवार निवासी रिसदा थाना मस्तूरी से8लीटर कच्ची शराब*
*(5)7अज्ञात प्रकरणों में ग्राम गनियारी में95ली.महुआ शरॉब एवं2500kg लाहान,अज्ञात प्रकरणों मेलीलागर नदी किनारेथाना मस्तुरी में20ली.महुआ शरॉब एवं450kg लाहान,ग्राम नागारादिह चकरभाठा में20ली.महुआ शरॉब एवं600kg लाहान,ग्राम सरवानीचकभाटा60ली.महुआ शरॉब एवं300kg लाहान,
ग्राम बेल्हा मस्तुरीमें60ली.महुआ शरॉब एवं750kg लाहान ग्राम सीपत नहर किनारें में25ली.महुआ शरॉब एवं300kg लाहान,ग्राम सीपत बजारपरा में12लीटर महुआ शराब प्रकरण क़ायम किये गए। धारा34(1)क,च34(2)59क का प्रकरण दर्ज कियाआरोपियों को जेल निरुद्ध किया गया।
*(5)जमानतीयप्रकरण-03(1) रानी वर्मा नि.सीपत से4लीटर महुआ (2)संत कुमार अधोलिया नि.गनियारी से3लीटर महुआ शराब1600किलोग्रामलाहान(3)किशन बघेल नि.बघेलकापा तख़तपुर से4ली.एवं 1500किलोग्राम महुआ लाहान आब.अधि. 34(1)क,च दर्ज।*
दिनांक 26/02/2022 से 01/03/2023 तक बिलासपुर आबकारी टीम द्वारा कार्यवाही में तख़तपुर क्षेत्र में स. जि.आ. अधिकारी कल्पना राठौर परि.आब. ,बिल्हा क्षेत्र में स.जि. आब. अधिकारीआनंद वर्मा ,कोटा मेंआ.उ.नि. रमेश दुबे,मस्तूरी मेंदीपक ठाकुर एवं सीपत में प्रदीप वर्मा एवं स्टाफमुख्यआरक्षक जनकराम भगत आरक्षक अनिल सिंह, सुभाष तिवारी, कमलेश सिंग, सुधीर मिस्रा,उपेंद्र शुभम, गौरव शामिल रहे।