✍️(1)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि महिलाओं को गैस सिलेंडर ₹500 में अगर मेरी सरकार बनती है तो और पंद्रह सौ रुपए महिलाओं को
कमलनाथ की घोषणा, 500 में मिलेंगा सिलेंडर,और महिलाओं को देंगे हर माह 1500 रुपए
✍️(2)
हनुमना,मऊगंज सहित रीवा जिले में असमय बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है
।
जिससे आज पूर्व विधायक मऊगंज श्री #सुखेंद्र_सिंह_बन्ना जी मऊगंज विधान सभा अंतर्गत अदवांचल क्षेत्र के
जड़कूड,बिरादेई, नकवार, मुनहयी एवं बलभद्र गढ़ सहित विभिन्न ग्रामों में जाकर नुकसान हुई फसलों का जायजा लिए l
फसलों को हुई
क्षति का तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दे भाजपा सरकार l
✍️(3)
जिले में बारिश हो जाने से अन्नदाता की कई फसलों का हुआ नुकसान खेतो औ खलिहनो से लेकर अन्नदाता की फसल हुई बर्बाद
वास्तव में अन्नदाता को हर मुकाम पर समस्याओं से जूझना पड़ता है कभी प्रकृति के कहर से अन्नदाता की फसल हो जाती है बर्बाद
तो कभी अन्नदाता की फसल आवारा पशुओं के वजह से हो जाती है बर्बाद
तो कभी कीट पतंगों के वजह से खेती हो जाती है बर्बाद
मौसम बदला और गरज चमक के साथ शुरू हुई बारिश, जो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है, तेज हवा और बारिश से फसल को भारी नुकशान का खतरा बना हुआ है, जिसे लेकर किसान चिंतित और परेशान हैं ।
✍️(4)
रीवा में अस्पताल खुद बीमार: कैसे हो मरीजों का उपचार मल्हम पट्टी तक खत्म, लगा कचरे का अंबार...
संजय गांधी में सीएमएचओ अधिकारी तो बैठे हैं लेकिन आम जनता की समस्या बढ़ती हुई नजर आ रही है
सीधी टनल बस हादसे के भी मरीज करा रहे इसी अस्पताल में उपचार, सीएम के निर्देश का भी नही है असर
✍️(5)
मऊगंज देवतालाब नईगढ़ी हनुमाना क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को बिजली विभाग की लापरवाही से पढ़ाई हो रही चौपट
बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी हैं मौन और बच्चों की भविष्य जा रही अंधकार में रात में ही लाइट हो जाती है गायब
बिजली कटौती से छात्रों को पढ़ना हुआ मुश्किल आज चार बजे से पानी बारिश का बहाना बिजली विभाग को मिलने से पांच घंटे बीतने लगा
कोई जिम्मेदार प्रशासन या छेत्रीय नेता नहीं है चल रहा है कक्षा दस बोर्ड परीक्षा कल दिनाक बीस को सुबह से है आज बिजली विभाग द्वारा लास्ट पेपर के समय बिजली हर ली छात्रों ने मऊगंज प्रशासन से मांग की है आज बिजली न गोल हो।