विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा रैली...
कसडोल। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मटिया के आश्रित ग्राम तेन्दुभाठा में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत मटिया के सरपंच,समस्त पंचगढ़ अन्य ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहें जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच भुजाऊ राम यादव,उपसरपंच गोस्वामी खुटे पंच गढ़ो में रामकुमार खूटे, भुनेश्वरी कैवर्त्य, फूलबाई साहू, गीता बाई कैवर्त्य, अनुपम साहू, ग्रामवासी, गौरसाय साहू, छतराम साहू, सहेत्तर साहू, रामनारायण निषाद, केवल राम कैवर्त्य, रामदयाल साहू,लक्ष्मीप्रसाद यादव, गोपाल साहू, विजेन्द्र यादव साथ ही विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता जन जिनमें नरोत्तम साहू (नयन साहू) कसडोल प्रखंड संयोजक, वासूदेव साहू , महेश कुमार, हरीश कुमार, विकास यादव, खिलेश्वर प्रसाद, नूतन साहू ओमप्रकाश साहू, परमेश्वर साहू, नंदकीशोर यादव, जितेन्द्र साहू, गुलशन साहू, मोहरसाय साहू, गुलशन साहू (बंटी), देवकुमार साहू, लिलंबर साहू, संजू कुमार, सूर्यकांत साहू, देवेंद्र कुमार, प्रवीण साहू, विकास यादव, समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।*