निजात अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
*मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी एवं चिंगराज पारा के नागरिकों ने आयोजन में हिस्सा लिया*
*चौपाल के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई*
मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी के पहल पर सरकंडा थाना स्थित चिंगराजपारा में नशे के विरुद्ध जारी मुहिम निजात के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। साथ ही सरकंडा थाना की पुलिस टीम भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को नशे के दुष्परिणाम को बता कर नशा छोड़ने का आग्रह किया साथ ही नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के संबंध में पुलिस को सूचना देने हेतु प्रेरित किया। *कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाओं ने भी अपना विचार रखा तथा नशे को ना जिंदगी को हां की सोच को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया* इसके बाद उपस्थित लगभग 200 की जनसमूह ने उत्साह के साथ एक जागरूकता रैली भी आसपास के क्षेत्र में निकाला तथा गीत गाकर,, नारा लगाकर एवं स्लोगन,, तख्ती के माध्यम से लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का प्रयास किया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी की मुखिया श्रीमती अंकिता शुक्ला तथा उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही मौके पर थाना प्रभारी सरकंडा एवं अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे