✍️1
मुख्यमंत्री द्वारा अति महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए पात्र हितग्राही को प्रतिमाह देने की योजना की घोषणा
के बाद शनिवार को जनपद पंचायत मऊगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत वनपाड़र में सभी जनपद कर्मचारियों की उपस्थिति
सरपंच सचिव के साथ सीतापुर मंडल अध्यक्ष प्रसून द्विवेदी उपयंत्री शिवमोहन त्रिपाठी आर के पटेल द्वारा बड़ी संख्या में लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों का फॉर्म भरवाकर इसकी शुरुआत की गई
✍️2
मऊगंज इकाई में अधिकारी तो बैठे हैं लेकिन कहां बैठे हैं यह तो ईश्वर भरोसे कार्यालय जिसका खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है बिजली के नाम पर बिल लगातार उपभोक्ता को भार लादा जा रहा है साथ ही बिजली ठप है जिसके वजह से गांव के लोग अंधेरे से गुजार रहे जिंदगी
नईगढ़ी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराई। सुबह 6 बजे से बिजली बाधित हुई है।
✍️3
15 घंटे से अधिक समय से बीत जाने के बाद भी नहीं नहीं हो पाया सुधार। एक ओर देखा जाए
जहां नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है मंदिरों में भीड़ चल रही है जल अभिषेक के लिए कठिनाइयां उत्पन्न है
। तो वही बारिश के मौसम में भी बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज जनता। तो वहीं बिजली विभाग के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी भूल चुके हैं। जिससे नगर में जनाक्रोश बढ़ना लाजमी है।
✍️4
रीवा एसपी नवनीत भसीन के स्थानांतरण के बाद खंडवा में पदस्थ विवेक सिंह को रीवा एसपी की कमान सौंपी गई है*
रीवा एसपी नवनीत भसीन का हाल ही में स्थानांतरण कर दिया गया है एवं रीवा जिले की कमान 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक सिंह को सौंपी गई है विवेक सिंह काफी समय से खंडवा में एसपी के पद पर पदस्थ हैं एवं बड़े बड़े ऑपरेशन चलाकर खूब नाम कमाया है
खंडवा में पदस्थापना के दौरान अंधी हत्या सहित कई राज खोले हैं विवेक सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए जनता और स्टाफ का भरपूर साथ मिला।
✍️5
राष्ट्रीय सरपंच संघ के आव्हान पर मध्यप्रदेश सरपंच सगठन इकाई ने भोपाल में आज 26 मार्च को 300 पदाधिकारियों की उपस्थिति में
गोपनीय और निर्णायक बैठक कर महाआंदोलन कर *सचिव और सहायक सचिव तीनों एक साथ मिलकर आंदोलन के आगाज का निर्णय लिया है
जिले में वर्षा के वजह से अन्नदाता की फसल हुई बर्बाद कुछ जगहों पर तो ओला भी गिरा जिससे किसानों की फसल हुई तबाह
मिली जानकारी के अनुसार देवतालाब क्षेत्र में ओला पढ़ने के वजह से कई गांवों की फसल हो गई बर्बाद अन्नदाता हो गया कंगाल
अब देखना है क्या जिन अन्नदाता ओं की फसल ओला से बर्बाद हो गई क्या अन्नदाता को उसका मुआवजा के लिए कार्यवाही की जाएगी
क्योंकि अन्नदाता का खून पसीना जमीन पर नष्ट हो गया ऐसा प्रकृति का कहर टूट पड़ा
जिससे किसान आज कंगाल दिख रहा है क्योंकि फसल पर किसान निर्भर होता है
बल्कि अपने बच्चे और परिवार का पालन पोषण और पढ़ाई भी इसी फसल में किसान आस लगाए अन्नदाता बैठा था जो आस में फिर गया पानी
क्योंकि ओला पढ़ने से किसान की सारी खेती हो गई बर्बाद