✍️1
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ग्राम पंचायत मटियारा के सरपंच ने होली मिलन आयोजन किया गया है
जिस आयोजन में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पहुंचकर
ग्राम पंचायत में विकास के लिए कई योजनाओं की राशि एवं जनता के विकास के लिए ग्राम पंचायत मटियारा के सरपंच को दी सौगातें
प्रियंका का PM मोदी पर बड़ा हमला…अडानी सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिश की”
जिले से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारियों के वजह से आम जनता एवं उपभोक्ता पानी के लिए तरस रहे हैं
लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी मनमानी तौर पर बिल देना एवं बिजली काट देना एक आम जनता एवं उपभोक्ता को बनी मुसीबत कई बार आम जनता एवं उपभोक्ता कार्यालय में लगा रहे गुहार लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ब्लॉक स्तर के रीवा में बनाए निवास
✍️2
विद्युत विभाग की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण || बूंद बूंद पानी के लिए हो रहे मोहताज.
एमपीआरडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी की मनमानी की वजह से आम जनता एवं राहगीर हो रहे परेशान
जोगिनिहाई टोल प्लाजा में लगातार लग रहे जाम के कारण में मैं भगवान को प्यारा होते होते बाल बाल बचा धन्यवाद वहा जाम में फसे लोगो का जिन्होंने नशे में चल रहे ड्राइवर को रोककर मेरी जान बचाई
✍️3
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध संसदीय सदस्यता खत्म करने एवं गुजरात की अदालत द्वारा दो वर्ष की सजा के विरोध में
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के आह्वान पर केंद्र सरकार के विरुद्ध
✍️4
मऊगंज कॉलेज चौराहे से चाक मोड़ तक हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल जलाकर प्रदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री का पुतला
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि तानाशाही पूर्वक सरकार काम कर रही है किसी को बोलने का अधिकार छीन लिया गया है
किसी के अधिकारों को लेकर प्रजातंत्र में बोलने एवं विरोध करने पर अनैतिक रूप से कार्यवाही की जा रही है बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित होकर पुतला दहन किया
✍️5
पुलिस अधीक्षक ओं की सूची जारी
विवेक सिंह बनाए गए रीवा एसपी, मो.युसूफ क़ुरैशी को बनाया सिंगरौली एसपी, रविन्द्र वर्मा होंगे सीधी एसपी
सरकार में बिजली विभाग की अंधेरगर्दी से मचा हाहाकार उपभोक्तओं पर बिजली विभाग ढा रहा कहर
✍️6
गांव के गांव की बिजली आपूर्ति ठप्प कर दी गई । बिजली बिल जमा करने बाले उपभोक्ता बिजली से बंचित अंधकार के आगोश में
हनुमना जनपद के बेलहा ददरी मदरावल सहित कई गांव मनमानी बिजली बिल थमाए जाने से उपभोक्ता बिल सुधार के लिए लगा रहे गुहार
वही बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा जबरन बिल बसूली के लिए लाइन विच्छेद कर उपभोक्ताओं को किया जा रहा प्रताड़ित।
✍️7
मऊगंज इकाई में फूड इंस्पेक्टर मऊगंज कार्यालय में ना बैठकर रीवा से चला रहे कार्यालय
जिसके वजह से कई गांवों में सेल्स मैन द्वारा उपभोक्ता को नहीं नहीं दिया जा रहा खाद्यान्न
✍️8
मिली जानकारी के अनुसार सरपंच कोटा बदलने के लिए एसडीएम को दिए आवेदन
लेकिन आज तक नहीं हुआ उस पर कोई कार्यवाही जिसके वजह से कई उपभोक्ताओं से जब चर्चा किया गया
तो उपभोक्ता अपने शब्दों में कह रहा है कि परिचित 25 किलो की काटी जाती है
✍️9
और हम लोगों को खाद्यान्न 20 किलो ही दिया जाता है और जब इस बारे में फूड इंस्पेक्टर से चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो
फूड इंस्पेक्टर जवाब देने से मुंह मोड़ते हुए नजर आ रहे हैं