बलौदाबाजार। युवा कांग्रेस सोनाखान के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस के प्रदेश सह सचिव लितेश डडसेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं किसान पुत्र भूपेश बघेल का बलौदाबाजार जिले के किसानों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए आने वाले खरीफवर्ष में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा को ऐतिहासिक घोषणा कहा है जो कि किसानों के लिए एक बड़ी सौगात है इस घोषणा से बलौदाबाजार जिले के किसानों में खुशी की लहर है। उन्होंने अपने विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी से किसान आर्थिक रूप से और अधिक संपन्न होंगे और किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी। कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों, पिछड़े वर्गों, छोटे व्यापारियों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के विकास के लिये काम कर रही है। श्री डडसेना ने अपने
विज्ञप्ति में आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आने वाले खरीफवर्ष के लिए समर्थन मूल्य पर 2800 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी की घोषणा से यह साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी ही किसानों की सच्ची हितैषी है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है जिन्होंने पिछले पंद्रह वर्षों तक धान के समर्थन मूल्य और बोनस के नाम पर प्रदेश के किसानों को केवल ठगा है।