✍️1
4 मार्च को मुख्यमंत्री का मऊगंज दौरा प्रस्तावित कलेक्टर बोले- CM संबल योजना की राशि का सिंगल क्लिक से करेंगे वितरण, अधिकारी तत्परता से तैयारियां करें
✍️2
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल,खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित एवं RTO विभाग ने की संयुक्त बड़ी कार्यवाही,
छुहीया घाटी में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए रेत से भरे व ओवरलोड 11 हाइवा वाहनो को किया गया जप्त
, कार्यवाही अभी जारी,
आपको बता दें कि बीते दिवस सड़क सुरक्षा की मीटिंग लेकर कलेक्टर / एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियो को कार्यवाई करने के निर्देश दिए थे,
हाइवे मे वाहनो कि चेकिंग एवं उन पर कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी
✍️3
रीवा सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मिश्रा द्वारा रक्त शिविर का रीवा में किया जा रहा आयोजन
1 मार्च को जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होगा आयोजन CMHO डॉ बीएल मिश्रा ने दी जानकारी।
✍️4
मऊगंज के अंतर्गत ग्राम मुदरिया चौवान में पटवारी हल्का मुदरिया चौवान के अन्नदाता के ऊपर गिरी गाज कई अन्य दाताओं का हल्का पटवारी एवं सेक्टर के आर आई
द्वारा बिना अन्नदाता के जानकारी में कागज पर हुआ साइन जिसे अन्नदाता लगा रहा गुहार वही हल्का पटवारी से एवं आर आई से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो आर आई एवं पटवारी द्वारा जवाब देने से मुंह मोड़ते हुए नजर आए
✍️5
वही जब अन्नदाता से इस बारे में चर्चा किया गया कि क्या आपने पंचनामा में साइन की है या नहीं तो अन्नदाता अपने शब्दों में कह रहा है कि मेरी साइन नहीं है और मैं साइन नहीं किया हूं क्योंकि मैं विकलांग हूं कहीं जा नहीं सकता हूं इसके बाद भी पंचनामा में हो गई साइन जबआर आई से इस बारे में संपर्क किया गया तो आर आई पीछे हटते नजर आ रहे हैं