✍️(1)
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा ट्विटर की चिड़िया उड़ाते हैं कमल नाथ, PCC चीफ बोले पद की गरिमा को समझे
रीवा जिले में खनिज विभाग के क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी साधा चुप्पी
✍️(2)
रीवा जिले के मऊगंज विकासखंड ग्राम पंचायत सीतापुर में लगातार खनिज के मनमानी से
क्षेत्र के गांव के आसपास अवैध खनन पत्थर क्षेत्र में मचा हड़कंप आपको बता दें लगातार बिन रॉयल्टी की पटिया पत्थर लगातार सीतापुर से जा रहा है
लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी एक्शन लेने को तैयार नहीं है
✍️(3)
*रीवा* श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन एवं नगर पुलिस
अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उपनिरीक्षक दीपक तिवारी व स्टाफ द्वारा
दिनांक 03/02/2023 को गुमसुदा नाबालिक लड़का जो घर वालों को बिना बताये कहीं चला गया था
तथा परिजनों की रिपोर्ट पर थाना अमहिया में दिनाक 05/01/23 को धारा 363 ताहि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था जो अपहत
लड़का दिनांक 06/02/2023 को सकुशल 24 घण्टे के अन्दर दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया
✍️(4)
*रीवा-* फंदे से लटकता मिला नाबालिक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप किया नेशनल हाईवे जाम,,
रीवा एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री की निकाली शव यात्रा फूंका पुतला कहा विकास नहीं विनाश यात्रा
✍️(5)
जिले में प्रधानमंत्री सड़कों की हालत बनी खस्ता प्रधानमंत्री सड़क के कार्यालय पहले लगती थी मऊगंज में अब मऊगंज की कार्यालय रीवा में लगती है
और अधिकारी रीवा से ही चलाते हैं मऊगंज की कार्यालय जिसके वजह से प्रधानमंत्री सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे एवं गिट्टी गिट्टी नजर आती है
क्योंकि जब गांव के आम जनता से इस बारे में चर्चा किया गया तो ग्रामीण जनों ने अपने शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री सड़क का जब निर्माण कार्य होता है उस समय घटिया निर्माण के वजह से बहुत ही कम समय में प्रधानमंत्री सड़क उखड़ पुखड़कर गड्ढों में हो जाती है तब्दील
अब सवाल इस बात का है कि प्रधानमंत्री सड़क के इंजीनियर एवं जिला में बैठे अधिकारी कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहीर
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news