महासमुंद। जिला के कलार समाज अध्यक्ष नीरज गजेंद्र ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया
जिसमें महिलाओं को समाजिक मंच में उपयुक्त स्थान देने उन्होंने रिकोकला कि नारी शक्ति कि पहचान मिथिलेश डड़सेना को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया इसके प्रति उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाओं से भरे संदेश प्राप्त हो रहें है।प्राप्त जिम्मेदारी के प्रति मिथिलेश डड़सेना ने जिलाध्यक्ष नीरज गजेंद्र,मंडलेश्वर पुनित सिन्हा, ईश्वर सिन्हा, परमेश्वर डड़सेना, ओम डड़सेना, विनोद सिन्हा के साथ ही विशेष रूप से अपने पति चेतन जयलाल डड़सेना,अपने पिता आत्मा राम गजेंद्र एवं रामचरण डड़सेना का आभार जताया एवं सच्चे मन एवं विश्वास से समाज के हित में कार्य करने कि बात कहीं।