आज दिनभर की पांच बड़ी खबरें मध्यप्रदेश से एक नजर में,,

:*सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें*

✍️(1)
मध्य प्रदेश में सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायतों में जमीनी हकीकत में विकास कार्य  कराने के लिए बजट नहीं है 

ब्लॉकों में नए सरपंचों के लिए नए नए नियम लग रहे हैं जिससे सरपंचों को मुसीबत पर मुसीबत पड़ी दिख रही है


लेकिन रैली कराकर और भूमिपूजन,लोकार्पण के लिए  पैसा भरा पड़ा है पंचायत चुनाव में जो नए सरपंच निर्वाचित हुए हैं 

उन्होंने बताया कि पंचायतों के खाते में कभी कभार ₹50,60 हजार भेजा जाता है उसके तुरंत बाद कोई न कोई नेताओं की रैली,सभा,विकास यात्रा जैसे आयोजन करने का आदेश आ जाता है

 इन्हीं गतिविधियों में वह पैसा खर्च हो जाता है और अगर कोई विकास कार्य करवा दिया जाए तो उसके पैसे के भुगतान रुक जाता है 

 कैसी विकास यात्रा आप निकाल रहे हैं जब सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी नहीं मिलेंगे तो आम जनता का काम कैसे होगा 

✍️(2)
जनता का पैसा रैलियों के माध्यम से लूटा रहे हैं लेकिन पंचायतों में काम कराने के लिए इनके पास बजट नहीं है 

क्योंकि इसी वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है



 सीधी के लिए काला दिन, एक साथ जली 8 चिताएं, पूरे गाँव में पसरा सन्नाटा, गाँव में किसी के घर नही बना खाना 

परिजनों के ऊपर टूटा पहाड़ बच्चे हुए बेघर एवं अपने मां-बाप खोए बच्चे और परिवार बिलख बिलख कर रोए 

कौन बनेगा मेरा सहारा ऊपर वाले ने डाली ऐसी मुसीबत की मेरे मां बाप भी नहीं बचे वास्तव में गांव में शोक की लहर छा गई 

✍️(3)
पीडब्ल्यूडी के प्रभारी कार्यपालन यंत्री  रीवा केके गर्ग के साथ माउगंज में एक ठेकेदार ने की बदसलूकी । 

हैलीपैड निर्माण का अवलोकन करने गये थे , गर्ग और अधीनस्थ अधिकारी । ठेकेदार त्रिवेणी मिश्रा और केके गर्ग के बीच झूमझटकी हुई । ठेकेदार पर मुफ़्त में हैलीपैड बनाने का दबाव डाल रहे थे गर्ग

✍️(4)
पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने अपने शब्दों में कहा कि अगर मऊगंज विधानसभा के जनता के हित के लिए आगर जिला बनता है तो हम सीएम शिवराज सिंह का स्वागत करता हूँ 

CM अगर मऊगंज को जिला बनाते है तो स्वागत करुगा : सुखेन्द्र बन्ना 

✍️(5)

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को खुद मंत्री ने किया उजागर* 


मानपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन में मिलावटी जेवर दिए जाने पर भड़की मंत्री मीना सिंह , मंत्री ने कहा ठेकेदार ये चोरी विधानसभा मानपुर की जगह 

भोपाल दिल्ली में करे। मिलावटी जेवर पर मंत्री ने हितग्राहियों को बांटने पर लगाई रोक, कहा कलेक्टर से अनुमोदन कराकर जेवर खरीदी का भी चेक सीधे हितग्राहियों को देंगे। सतना जिले के अमरपाटन और रामनगर में भी घटिया और मिलावटी सामग्री बांटने की शिकायते बड़ी मात्रा में सामने आई थी।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें