✍️(1)
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत करहिया में विश्राम है
साथ में विकास यात्रा के कई पंचायतों में विकास यात्रा की 5 फरवरी से शुरुआत किया गया है
और यह विकास यात्रा 25 फरवरी तक चलेगी सभी पंचायतों के कर्मचारी कई सालों का पंचायत के विकास की कड़ी को जनता के सामने रखा जाएगा
✍️(2)
रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा: कार्यकर्ता से लेकर महापौर बनने तक 30 साल का सफर
महापौर की जुबानी उन्हीं के जीवन की कहानी, महापौर बनना एक सपना था.
✍️(3)
पंचायत की आम जनता कर रही सवाल आखिर जिन पंचायतों में गौशाला के लिए सरकार द्वारा राशि दी गई लेकिन गौशाला आज भी अधूरी क्यों
क्योंकि सरकार का मनसा था कि गौशाला जब बन जाएगी तो आवारा गोवंश की व्यवस्था बन जाएगी और अन्नदाता की जो फसल लगातार आवारा पशुओं से बर्बाद होती हैं तो वह बचा जा सकता है
और वही जब ग्राम पंचायत की आम जनता एवं समाजसेवियों से गौशाला के बारे में चर्चा किया गया तो आम जनता एवं समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों ने अपने शब्दों में कहा कि गौशाला
✍️(4)
मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत 82 पंचायत है जिन पंचायतों में गौशाला निर्माण के लिए सरकार द्वारा आई राशि केवल चार ही संचालित है जिसमें गौवंशो की वहां भी व्यवस्था नहीं दिख रही है
लेकिन गौवंश के नाम पर भी पंचायत के कर्मचारी राशि का कर रहे भुगतान यह बड़ा सवाल आम जनता करती है सवाल
जिले में प्रधानमंत्री सड़कों की हालत बनी खस्ता प्रधानमंत्री सड़क के कार्यालय पहले लगती थी मऊगंज में अब मऊगंज की कार्यालय रीवा में लगती है
और अधिकारी रीवा से ही चलाते हैं मऊगंज की कार्यालय जिसके वजह से प्रधानमंत्री सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे एवं गिट्टी गिट्टी नजर आती है
क्योंकि जब गांव के आम जनता से इस बारे में चर्चा किया गया तो ग्रामीण जनों ने अपने शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री सड़क का जब निर्माण कार्य होता है उस समय घटिया निर्माण के वजह से बहुत ही कम समय में प्रधानमंत्री सड़क उखड़ पुखड़कर गड्ढों में हो जाती है तब्दील
अब सवाल इस बात का है कि प्रधानमंत्री सड़क के इंजीनियर एवं जिला में बैठे अधिकारी कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहीर
✍️(5)
जिले में पंचायतों में पंच परमेश्वर की राशि को पंचायत से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी कागजी कोरम पूरा करने में एवं पंचायत के विकास के नाम पर राशि का भुगतान लगातार हो रहा है लेकिन जब पंचायतों में जाकर पंच परमेश्वर की विकास को देखा गया तो खोखला दिख रहा है
जिले में जनपद पंचायत मऊगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत चन्द्रमहोली में नाली निर्माण किया जा रहा है
जिसमें डेस्ट डालकर नाली का निर्माण किया जा रहा है जिससे नाली निर्माण घटिया के वजह से जल्दी ही नाली टूट फूट कर उखाड जाती है
वहीं जब सरपंच से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो सरपंच साहब गोलमोल का जवाब देते नजर आए