✍️1
अमित शाह के कार्यक्रम में लौट रहे बस ट्रक से टकराई आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत कई लोग हुए घायल
कोल महाकुंभ से लौट रहीं बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 दर्जन से अधिक की मौत
केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम से लौट रही बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 13 की मौत
सीधी जिले की मोहनिया टनल के पास भीषण हादसा
50 से ज्यादा घायलों को भेजा रीवा और सीधी
- देररात 12.२८ बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे घटनास्थल
-सीएम ने मृतक के परिजनों का बंधाया ढाढ़स, घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश
✍️2
रीवा रात ढेड़ बजे पहुंचे सीएम शिवराज संजय गांधी अस्पताल घायलों का जाना हाल मुआवजे की घोषणा।
10 लाख मृतकों के परिजनों को, 2 लाख गंभीर घायलों को,1 लाख सामान्य घायलों को दिए जाने का सीएम का एलान, नौकरी का भी वादा।
✍️3
जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में करीबन 273 छात्रों और छात्राओं की संख्या है
वहीं जब हेड मास्टर से toilet के बारे में चर्चा किया गया तो हेड मास्टर ने कहा कि हमारे विभाग से मद हमको मिला नहीं और पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा आज तक व्यवस्था नहीं की गई है
वही जब एक शिक्षिका से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो शिक्षिका ने बड़े दुख के साथ कहा कि कई बार ब्लाक के ऑफिस में जिला शिक्षा अधिकारी के यहां गुहार तो लगाई गई
✍️4
लेकिन इस गुहार को आज तक नहीं सुना गया अब सवाल इस बात का है कि जब जिला शिक्षा अधिकारी से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो जिला शिक्षा अधिकारी भी गोलमोल का जवाब देते नजर आए
वास्तव में माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को इतनी मुसीबत होती है या समस्या शिक्षिका द्वारा अपने शब्दों में कहा गया साथ में यह भी उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि हम लोगों को बड़ी समस्या है
✍️5
लेकिन प्रशासन हमारी लोगों की इस गुहार को सुनने के लिए तैयार नहीं है वहीं जब समाजसेवियों से भी इस बारे में चर्चा किया गया कि क्या प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में टॉयलेट की व्यवस्था है तो समाजसेवियों ने भी कहा कि वास्तव में यह समस्या पुरानी समस्या है
लेकिन सरपंच सचिव की मनमानी की वजह से इस विद्यालय की हालत खस्ता बनी दिख रही है और छात्र-छात्राएं समस्याओं से जूझ रहे हैं
अब सवाल इस बात का है कि जब जिला शिक्षा अधिकारी और बी ओ ब्लॉक में बैठे हैं इसके बाद भी विद्यालय में टॉयलेट ना होना एक सबसे बड़ी मुसीबत दिख रही है