✍️1
विकास यात्रा से वापस लौट रहे मंत्री विश्वास सारंग सड़क दुर्घटना का शिकार।
बाल-बाल बचे मंत्री जी।
डिवाइडर से टकराकर 200 मीटर तक घसीटते चली गई कार, परिवार सहित थे मंत्री जी।
✍️2
रीवा विधानसभा के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने शासकीय हाई स्कूल समान रीवा का होगा उन्नयन
25 फरवरी शनिवार को शासकीय हाई स्कूल समान के नवीन भवन का लोकार्पण पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय ने अपना वार्षिक स्नेह सम्मेलन भी मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए
✍️3
रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि समान क्षेत्र और इसके आसपास के क्षेत्रों के
बालक-बालिकाओं की स्कूली शिक्षा सुचारू रूप से पूर्ण हो सके इसके लिए हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी के रूप में किया जाएगा
और हमारी कोशिश है कि इस नए सत्र में नवीन कक्षा 11वीं की शुरुआत हो जाए।
✍️4
मध्य प्रदेश की राजनीति के संसदीय क्षेत्र रीवा के विधानसभा मऊगंज ‘से समाजसेवी आदरणीय मृगेंद्र सिंह बीजेपी सदस्यता ली
मऊगंज विधानसभा के समाजसेवी मृगेंद्र सिंह विधानसभा में आम जनता के सामने भी अपना प्रदर्शन बेहतर दिखाए हैं उसी दौर पर मृगेंद्र सिंह समाजसेवी ने भाजपा में ली सदस्यता
✍️5
मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत जब पंचायतों में जाकर सरपंच एवं सचिव से पंचायत के विकास के बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो
सरपंच सचिव एवं समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों ने अपने शब्दों में कहा कि मऊगंज जनपद पंचायत में नए सी ओ के आते ही कई नियमों का पालन करना मुश्किल दिख रहा है
जिसके वजह से मऊगंज जनपद पंचायत के 82 पंचायत में योजनाओं का कार्य प्रभावित हो रहा है
और आम जनता मार रही है गुहार जब सरपंचों से इस बारे में चर्चा किया गया तो सरपंचों ने साफ शब्दों में कहा कि मऊगंज जनपद पंचायत में कुछ ऐसे सवाल खड़े हो रहे हैं
जिससे पंचायतों में काम करना सरपंच के लिए मुश्किल खड़ी नजर आ रही है वास्तव में जब समाजसेवियों से भी इस बारे में चर्चा किया गया तो
समाजसेवियों ने भी अपने शब्दों में कहा कि मऊगंज जनपद पंचायत के सीओ के आने के बाद कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है
जिससे आम जनता योजनाओं से वंचित हो रहे हैं कुछ फाइल तो डम्प पड़ी है
लेकिन उस फाइल पर नहीं कर रहे कार्यवाही जिसके वजह से आम जनता कार्यालय में चक्कर लगाने के बाद फिर हो जाते हैं वापिस
वही जब ग्राम पंचायत के आम जनता से एवं समाजसेवियों से चर्चा किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि
नीतू सिंह के वजह से ग्राम पंचायत की फाइल पड़ी रहती है ठंडे बस्ते मे कई महीनों तक कार्यालय में फाइल खाती है धूल
यह मामला एक बार उजागर भी हुआ था लेकिन फिर हो गया ठंडे बस्ते में जिसके वजह से ग्राम पंचायतों का विकास रुकता हुआ दिख रहा है
जबकि सरकार का मनसा है कि ग्राम पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा योजना आम जनता को लाभ मिले लेकिन कई सालों से अंगद की तरफ पाँव जमा है ग्राम पंचायत की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news