सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें



✍️(1)
रीवा में भाजपा नेता ही खोल दी विकास यात्रा की पोल, मंच पर चिल्ला.. चिल्ला कर बोले भाजपा नेता...

विधायक की मौजूदगी में सुनते रह गए लोग, विधायक जी से सवाल पूछते रहे भाजपा नेता...

विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत के आम जनता ने विकास यात्रा के दौरान समिति के अधिकारियों की मनमानी की वजह से विकास यात्रा के पदाधिकारियों के सामने लगाई गुहार

✍️(2)
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि सूबे में एक दशक तक पूर्व  मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना 

 हनुमना से रीवा तक सड़क में इस कदर गड्ढे थे कि यही नहीं पता चल पाता था कि सड़क में गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क है

, उन्होंने आरोप लगाया कि तीन मर्तबा सड़क का टेंडर हुआ लेकिंन एक बार भी सड़क नहीं बनी, दिग्विजय सरकार सड़क के नाम पर गिट्टी, डामर तक गटक गई। 

गुरुवार को विकास यात्रा हटवा। चेक नम्बर एक, हटवा निर्भयनाथ, माजन मानिक राम, खटखरी और पिडरिया पंहुची जहाँ कलश और बैंड बाजे के साथ विधायक का भव्य स्वागत किया, मुख्य अतिथि की हैसियत से विधायक ने कन्या पूजन कर बुजोर्गों का माला पहनाकर शाल और श्री फल से सम्मान किया।

*विधायक ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन*

✍️(3)
विधायक प्रदीप पटेल ने इस मौके पर हटवा चेक नम्बर एक मे पानी की टंकी का लोकार्पण किया इसके अलावा खटखरी में आंगनवाड़ी बाड़ी केंद्र 2 और कठौता टोला में बनने वाली आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन किया।
*पतुलखी में मिली शिकायत*

पतुलखी पंचायत में जनता ने शिकायत की कि रोजगार सहायक, सचिव, आर आई किसी योजना की जानकारी नहीं देते, इतना ही नही विकास यात्रा की जानकारी तक कर्मचारियों ने नहीं दी। जनता आवास और अनाज के लिए हलाकान है। विधायक ने शिकायत को गंभीरता से लेकर आला अफसरों को कार्यवाई करने निर्देशित किया।

और वही ग्राम पंचायत में नाली निर्माण हो रहा है जो  नाली निर्माण भी घटिया निर्माण करवाया जा रहा है वहीं जब ग्रामीण जनों से इस बारे में चर्चा किया गया तो ग्रामीण जनों ने कहा कि नाली निर्माण घटिया निर्माण पंचायत के कर्मचारियों द्वारा करवाया जा रहा है

✍️(4)
जिले में शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अभिभावक के ऊपर डाला जा रहा भार जबकि कुछ गरीब छात्र इस मुसीबत को नहीं झेल पा रहे हैं

बोर्ड परीक्षा का दौर आते ही प्राइवेट स्कूल संचालकों की खुली दुकानदारी प्रारंभ हो गई है!

 हालत कुछ इस कदर है कि प्रवेश पत्र, प्रायोगिक परीक्षा से लेकर बोर्ड परीक्षा के नाम पर वसूली कर है!


✍️(5)
 जिले के नईगढ़ी क्षेत्र के प्राइवेट एवं कुछ शासकीय  स्कूलों में अध्ययनरत छात्र अभिभावकों की मानें तो संस्था के संचालक एवं प्राचार्य प्रवेश पत्र एवं प्रायोगिक परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षाओं के नाम पर जबरन वसूली कर रहे हैं

। यदि किसी छात्र के द्वारा स्कूल संचालकों द्वारा मांगी गई राशि नहीं दी जाती है तो बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है?

 संस्था प्रमुखों द्वारा नियम विरुद्ध चल रही अवैध वसूली से छात्र अभिभावकों में आक्रोश का माहौल निर्मित है।*
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें