पुराने विवाद को लेकर बेटे ने बाप के साथ मिलकर कर दी मां की निर्मम हत्या......
कसडोल। दिनांक 06.02.2023 को ग्राम नया गोरधा कस्तुरबा हास्टल के सामने मारपीट होने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखने एवं डॉ से चेक कराने पर महिला की मृत्यु होना पाये जाने पर प्रार्थीया कुमारी रिया कहरा पिता परसराम कहरा उम्र 21 साल साकिन नया गोरथा थाना कसडोल के रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इंटीमेशन 02023 धारा 174 जाफौ एवं देहाती नालसी 0/ 2023 धारा 302,201,34 भादस दर्ज कर घटना स्थल का निरीक्षण मुआयना बारिकी से करते हुए महिला पंचान के साथ पंचानों की उपस्थिती में पंचनामा कार्यवाही करके घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य संकलित करके • जांच विवेचना कार्यवाही में साक्ष्य जप्त किया गया और आरोपी 01: योगेश कहरा S/O परसराम कहरा उम्र 24 वर्ष साकिन बिलाईगढ़ टीकरीपारा वार्ड क्र. 03 थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.), 02. परसराम कहरा S/O सोनसाय कहंरा उम्र 45 वर्ष साकिन टीकरीपारा वार्ड क्र. 03 बिलाईगढ़, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ (छ.ग.), के द्वारा एक राय होकर पुरानी घरेलू विवाद की बातों को लेकर एवं अपनी बात नहीं मानने की बात को लेकर अलग-अलग रहते थे जो आज मार कर शील पत्थर शील लोढा से योगेश कहरा के द्वारा सिर में चोट पहुंचाकर हत्या करने से हिरासत में लेकर मृतिका गुरवारी बाई W/O श्री परसराम कहरा उम्र 44 वर्ष साकिन कसडोल नया गोरधा कस्तुरबा हास्टल के सामने थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार (छ.ग.), का शव पंचनामा पश्चात पीएम हेतु सीएचसी कसडोल रवाना करके दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को देकर दोनो आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है विवेचना जारी है। घटना की विवेचना आरोपी पकड़ने व अन्य कार्यवाही में निरीक्षक केसी दास थाना प्रभारी कसडोल एवं सउनि गोकुल पटेल एवं प्रआर 26 गिरीश टंडन, आरक्षक 307 देवचरण चेलक, आरक्षक 786 चगन मिथलेश, आरक्षक 440 अनुराग कोसरिया, आरक्षक 662 सुजीत तंबोली आरक्षक 383 सत्येन्द्र कश्यप का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
पुराने विवाद को लेकर बेटे ने बाप के साथ मिलकर कर दी मां की निर्मम हत्या......दोनों आरोपी रिमांड में भेजे गए जेल.....
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0