संघर्षशील प्रेरक संघ द्वारा रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन......
कसडोल। साक्षात्कार मिशन कार्यक्रम अंतर्गत पिछले 10 वर्षों से काम करने वाले प्रेरकों द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष यादव के अगुवाई में जिले के कसडोल नगर में स्थित जगन्नाथ पेट्रोल पंप से एसडीएम कार्यालय तक पैदल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। लम्बे समय से संघर्ष कर रहे संघर्ष शील प्रेरक संघ छग के प्रेरकों ने भी अपनी बेरोजगारी की समस्या रखने के लिए कसडोल ब्लॉक के प्रेरक आज जगन्नाथ पेट्रोल पंप से बाजार चौक, गायत्री चौक होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। नगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संघर्ष शील प्रेरक संघ छग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव द्वारा बताया गया की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनने के बाद प्रेरकों को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन आज सरकार के 4 वर्ष बीतने के बावजूद सरकार उनकी जायज मांगो को अनदेखा कर रही है जबकि चुनाव के दौरान मंत्री टी एस सिंहदेव द्वारा लिखित आश्वासन एवं 43 विधायकों द्वारा रोजगार के लिए अनुशंसा पत्र लिखा गया है इसके बावजूद भी प्रेरक जो है 4 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार आभी भी मांगों को लेकर अनसुनी कर रही है प्रेरक चाहते हैं कि जल्द से जल्द प्रेरकों के साथ अन्याय हो जैसे किसानों के साथ और अन्य कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है।
यह रहे शामिल......
बुधवार को रैली के दौरान मुख्य रूप से शमिल होने वाले ब्लॉक सचिव गिरजा शंकर चौहान, ब्लॉक कोषाध्यक्ष नवीन मानिकपुरी, ग्रुप लीडर दिलीप साहू, खिलावन पटेल, सुखी राम केवट, श्रीमति तृष्णा पटेल, , अश्वनी रात्रि, ब्लॉक उपाध्यक्ष नलकूमार पटेल, मुकेश नंद, अरुण पैकरा, उमाशंकर, मालेक्ष चाैहान, श्री मती सत्यभमा डडसेना, सुनीता साहू, खुश पटेल, दिनेश पटेल, मृणेंद्र जायसवाल, रामगोपाल साहू, अमृत साहू, भागीरथी यादव, अहिल्या प्रधान, खगेश्वर बारीक, महासिंह चौहान, ममता चौहान,भागीरथी पैकरा, निरूपा वर्मा, श्रीमती शशि साहू लोकनाथ कैवरर्त, शुश्री संध्या वैष्णव, चंद्रप्रकाश, अश्वनी साहू,राधेश्याम वर्मा, लालकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव, ब्लॉक मिडिया प्रभारी खुश पटेल, निरुपा पटेल, तृष्णा पटेल, टिकेश साहू, और जिले के सभी सक्रीय प्रेरक उपाथित रहे।