प्रदेश वासी मूल भूत सुविधाओं जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति और अकूट भ्रष्टाचार*- *संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़*
*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने अपने मजबूत संगठन की ताकत दर्शाते हुए आज अपने 455 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की - संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़*
*19मार्च23 को प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन रायपुर में होगा - संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़।*
*कांग्रेस और भाजपा दोनों सांठ गांठ कर जनता को सिर्फ बेतुके मुद्दों पर गुमराह कर रहे,भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा , - संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़।*
*कांग्रेस सरकार में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह विफल,आदिवासी और पुलिस दोनों असुरक्षित- *संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़।*
*आप संगठन विस्तार के तहत पूरे प्रदेश में लोकसभा प्रभारी और लोकसभा सचिव के साथ में सभी जिला में जिला प्रभारी और जिला सचिव की घोषणा *-*संजीव झा, प्रदेश प्रभारी, आप, छत्तीसगढ़।*
*आप प्रदेश प्रभारी संजीव झा संगठन विस्तार और उसकी समीक्षा के लिए बिलासपुर व मरवाही दौरा ।*
आप छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी और बुराड़ी के विधायक संजीव झा अपने ,आठ दिवसीय ' मध्य क्षेत्र, छत्तीसगढ़ प्रवास' के अंतर्गत बिलासपुर व मरवाही क्षेत्र में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
संजीव झा ने सभी को नव चुनावी वर्ष की बधाई देते हुए नये सदस्यों को पार्टी में प्रवेश भी करवाया। जिस प्रकार दिल्ली में केजरीवाल की आप सरकार ने पूरी दिल्ली में सिर्फ 5साल में बहुत से कार्य किए फिर छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? मुफ्त बिजली (सीमित ) और बिजली के भाव बिलकुल बढ़े नही और मुफ्त पानी भी दे रही है और स्वास्थ्य जांच और दवाई मुफ्त दे रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में ये सब अब भी कोसो दूर है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे लोकलुभावन घोषणा कर होर्डिंग पर बड़े बड़े विज्ञापन तक ही सीमित रहते हुए छल से वोट लेने की राजनीति में लिप्त है।
प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
प्रदेश में आदिवासियों सहित आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिस अधीक्षक तक सुरक्षित नहीं हैं,जिससे प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है। संजीव झा ने पत्रकारो से रूबरू होते हुए हमलों की कड़ी निंदा की है और कहा कि घटना के लिए दोनों ही राजनीतिक पार्टियां भाजपा और कांग्रेस जिम्मेदार हैं जो भोले-भाले आदिवासियों को सामने रखकर धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं।
संजीव झा ने कहा कि जनता समझ गई है की उन्हें कांग्रेस और भाजपा सिर्फ छल रही है और आम आदमी पार्टी अब ये जनता के साथ छल ज्यादा नही होने देंगे । हम प्रदेश वासियों के साथ और सहयोग के लिए भी जनता के पास जा रहे है और ईमानदार राजनीति की अलख जलाकर लगातार सहयोग मांगेगे। जनता के वोट का सही मान रख बदलबो छत्तीसगढ़2023 अभियान को आगे बढ़ाएंगे।
दिल्ली में आप विधायक व छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा के निर्देशानुसार राज्य में सांगठनिक ढांचा तैयार हो चुका है।प्रदेश के लगभग बीस हजार गांवों में आम आदमी पार्टी अपने यूनिटों में इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया जोर शोर से चला रही थी और इसी कड़ी में आज पूरे प्रदेश में ४५५ ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की भी घोषण की है जो आम आदमी पार्टी के प्रदेश में मजबूत होते संगठन का एक मील का पत्थर साबित होगा।
इसके साथ ही पार्टी जल्द ही भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर अपना प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर अपने मजबूत संगठन के द्वारा हर घर तक पहुंचेगी । करीब 5लाख से अधिक नए सदस्य बनाए गए हैं।इस तरह लगभग सभी गांवों तक आम आदमी पार्टी की पैठ बन गई है।इतना ही नहीं, सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षकों ने अपने सतत प्रयास और नियोजित क्रियात्मक शैली से अभियान चलाकर प्रदेश में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन को क्रियाशील और धारदार बनाया है ।
संगठन विस्तार के तहत पूरे प्रदेश के सभी जिला में जिला प्रभारी और जिला सचिव ,लोकसभा प्रभारी और लोकसभा सचिव की घोषणा कर दी गई है और स्टेट मेन विंग बनाने का कार्य जोरों पर है।विधानसभा वार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चाओं का दौर लगातार जारी है।
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन2023 की तैयारी अब मजबूती से चल रही है। इसी के अंतर्गत
*छ.ग. प्रभारी संजीव झा का ८ दिवसीय मध्य क्षेत्र छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम है जिसमें भव्य रैली, कार्यकर्ता सम्मेलन, न्यू जॉइनिंग व प्रेस वार्ता है।बिलासपुर व मरवाही के बाद आगे के कार्यक्रम के लिए प्रभारी महोदय का मध्य क्षेत्र का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है,
11 फरवरी ---- जिला बलौदा बाजार
12 फरवरी -----जिला रायपुर
13 फरवरी ----- जिला बेमेतरा
14 फरवरी ---- जिला धमतरी/गरियाबंद।
प्रदेश के हर गांव से ग्रामवासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बनाने का निश्चय अब प्रदेश वासी आम आदमी पार्टी को अवसर दे कर पूरा करने का मन बना चुके है।
प्रेस वार्ता के पश्चात वाजपेई ग्राउंड से रोड शो प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस वेयर हाउस रोड होते हुए मुंगेली नाका ग्राउंड में यह रोड शो कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में परिवर्तित हो गया रोड शो में जगह जगह स्वागत के कार्यक्रम भी किए गए और आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला एवं विधानसभा के पूर्व पदाधिकारी एवं नवनियुक्त लोकसभा अध्यक्ष, सुरेश दिवाकर, लोकसभा सचिव मोहित यादव,जिला प्रभारी गोपाल यादव, जिला सचिव संतोष मेश्राम, पूर्व जिला अध्यक्ष सलीम काजी, पूर्व विधानसभा सचिव ईश्वर चंदेल , पूर्व नगर अध्यक्ष उज्वला कराडे, पूर्व विधानसभा सचिव आशना जसवाल जी, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह , पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला एवं प्रदेश के पूर्व पदाधिकारी जिला के पूर्व पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
दिल्ली बदलीस,पंजाब बदलिस,
अब बदलबों छत्तीसगढ़2023।