सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें



✍️(१)
मनगवां नगर परिषद में 51 कार्यों का भूमि पूजन महात्मा गांधी कांप्लेक्स मनगवां बाजार में होगा

 जिस के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा किया जाएगा मनगवां विधायक पंचू लाल प्रजापति भी साथ में रहेंगे  कार्यक्रम की रूपरेखा सफल बनाने के लिए की गई बैठक
✍️(२)
कलेक्टर की फटकार पर खनिज अधिकारी एक्शन में अवैध रेत माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही… अवैध रेत  उत्खनन में वाहन जप्त वाहन मालिकों के विरुद्ध दर्ज हुई एफ. आई. आर

मध्य प्रदेश सड़क परिवहन विभाग टोल टैक्स के माध्यम से वसूली गई राशि के बदले में  हाईवे में चल रहे यात्रियों को नहीं मिल रही है कोई सुविधा 

जबकि टैक्स सुविधाओं के लिए लिया जाता है जिसमें शौचालय दुर्घटना वाहन फर्स्ट एड सांकेतिक चिन्ह लाइट एवं अन्य व्यवस्थाएं टैक्स के बदले में सुविधा दी जाती है 
✍️(३)
मऊगंज से हनुमना तक पूरे हाईवे में अंधेरा ही अंधेरा है जहां बड़ी वारदातें एवं जघन्य अपराध होते रहते हैं टैक्स वसूल कर एमपी आरडीसी हाईवे में चल रहे यात्रियों को कोई सुविधा नहीं दे पा रहा है

जिले के मऊगंज में कई कार्यालय के अधिकारी रीवा में बनाएं निवास एवं रीवा से चला रहे मऊगंज की कार्यालय कई बार आम जनता उठाई आवाज लेकिन नहीं हुआ सुधार
✍️(४)
जनपद मऊगंज में आरईएस एसडीओ अधिकारी का कार्यालय लगभग 10 वर्षों से बना है जो खंडहर रूप में हो गया है

जिले में बैठकर मऊगंज जनपद अंतर्गत 82 पंचायतों का ई सर्वेक्षण ई पेमेंट  निरीक्षण कर लेते हैं और पद की धौंस देकर जिले में बैठे हैं 

 कई जगह निर्माणाधीन सड़कें नाली बिल्डिंग बाउंड्री गौशाला सरोवर तालाब सब अधूरे एवं कुछ निर्माण के बाद टूट कर  बिखरे पड़े हैं किंतु कागजों में सब ठीक चल रहा है साहब जिले में बैठकर फाइलों  का करते है निरीक्षण
✍️(५)
रीवा मऊगंज थाना अंतर्गत राम सागर बांध में देखा गया अज्ञात शव,मौके पर मऊगंज एसडीओपी और थाने का पुलिस बल मौजूद ,

मृतक के शरीर पर दिखाई दे रहा नीले रंग का टी शर्ट बैगनी रंग का हाफ पैट,उक्त शव पुरुष का है या फिर महिला का पानी से बाहर आने के बाद ही चलेगा पता,

अंधेरे की वजह से नहीं हो रही पहचान,मृतक के संबंध में अगर किसी को कोई जानकारी हो तो पुलिस थाना मऊगंज को करें सूचित


रीवा जिला के मऊगंज में मऊगंज कार्यालय में फूड इंस्पेक्टर बैठना चाहिए लेकिन फूड इंस्पेक्टर रीवा में बनाए 
निवास

 आम जनता अपनी समस्या लेकर जनपद आती है फिर इसके बाद वापस चली जाती है जब फूड इंस्पेक्टर से बात करने की कोशिश की जाती है

 तो फूड इंस्पेक्टर मोबाइल रखते हैं व्यस्त में और बात करने के लिए पीछे हटते नजर आ रहे हैं

 जबकि कई जगहों पर समितियों में सेल्समैन ओ द्वारा उपभोक्ताओं को समय-समय पर खाद्यान्न कि कई समस्या को लेकर उपभोक्ता रहते हैं परेशान
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें