आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला, जानें आंकड़े किसे बना रहे विजेता

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (1 फरवरी) खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7 बजे इन दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. अब-तक हुई सीरीज में न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आया है. वह भारतीय टीम के मुकाबले व्यवस्थित नजर आई है. कीवी टीम ने पहला मुकाबला 21 रन से जीता था और दूसरे मुकाबले में इस टीम ने महज 99 रन का स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारतीय टीम को टारगेट हासिल करने में पसीने छुड़ा दिए थे.

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. यहां भारतीय टीम ने 11 और न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले टाई भी रहे हैं. यानी टी20 में दोनों टीमें बराबरी की रही हैं.
  • न्यूजीलैंड की टीम ने आज तक महज साल 2012 में एक टी20 मुकाबले की सीरीज जीती है. इसके अलावा इस टीम ने कभी भारत में किसी भी फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है. यानी इस मामले में टीम इंडिया भारी नजर आ रही है.
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछले 13 टी20 मुकाबलों में 8 मैच भारतीय टीम के नाम रहे हैं और कीवी टीम ने केवल 2 मैच जीते हैं. इस दौरान तीन मैच टाई भी रहे हैं. यानी यहां भी टीम इंडिया हावी नजर आ रही है.
  • अहमदाबाद के जिस नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है, वहां भारतीय टीम 6 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उसे 4 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. यानी टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड थोड़ा सा बेहतर रहा है.

और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें