India vs New Zealand 2nd T20.....
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब वह लखनऊ में जीत दर्ज कर टीम ने सीरीज में वापसी की है। लखनऊ में खेले जा रहे लो-स्कोरिंग मैच में भारत को 100 रनों का पीछा करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
भारतीय पारी
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभमन गिल और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। शुभमन गिल 11 रनों के स्कोर पर आउट हो गये, तो ईशान किशन 19 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गये। राहुल त्रिपाठी दूसरे मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और 13 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। वॉशिंगटन सुंदर भी 10 रन बनाकर रन आउट हो गये। इसके बाद हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली, लेकिन वे भी तेज गति से रन नहीं बना सके। फिर भी इन दोनों ने मिलकर अंतिम ओवर में टीम को जीत दिला दी। सूर्यकुमार ने नाबाद 26 रन और हार्दिक ने 15 रन बनाये।