गणतंत्र दिवस पर कबीर नगर में हुआ निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन......
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति एवं छग राज्य विद्युत कर्मचारी कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन कबीर नगर रायपुर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण एवं निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मीरा बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं समिति के प्रदेश अध्यक्ष लॉ. एस एन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बतौर सीएसईबी के उप महाप्रबंधक श्री जी खंडेलवाल, सीए एवं समाज सेवी विष्णु बघेल, किसान क्रांति के प्रदेशाध्यक्ष बीपी पटेल एवं समिति के उपाध्यक्ष रविन्द्र बघेल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शहर तथा आसपास के सैकड़ों लोगों ने शिविर का लाभ उठाया वे अपनी समस्यानुसार नेत्र, दांत, सुगर, रक्तचाप एवं कई ने बॉडी फैट की जांच कराई, जांच के साथ साथ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क दवाई भी दी गई। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों में प्रमुख रूप से डॉ प्रतिष कुमार, डॉ नेहा सिन्हा, डॉ श्रीकांत सनाढ्य, डॉ स्वप्निल पांडेय, डॉ जीतेश सोनी, डॉ पल्लवी चौरे, डॉ स्नेहा गोयनका, डॉ मनीष शर्मा, डॉ सृष्टि शरण, डॉ पूर्णेश्वरी बघेल, डॉ पूनम सोनी, एल के पाटकर एवं प्रियंका डाइग्नोसिस मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉ एसएन पटेल, संयोजक डॉ रविन्द्र बघेल, निवेदक डॉ पूर्णेश्वरी बघेल एवं आयोजक तौफिक खान थे। इस अवसर पर सहयोगी साथियों एवं चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के महासचिव एमए कुरैशी रायपुर सम्भागीय अध्यक्ष नरोत्तम धृतलहरे, सचिव पुनीराम सोनवानी, संयुक्त सचिव शिव कुमार, खुर्शीद आलम, सुनीता बेक, शाहनवाज आलम, मुनव्वर खान, बसंत दुबे, मोईन खान, लव कुमार शुक्ला, बृजभान पटेल, राहुल वर्मा, अजित कुमार, दीपू प्रजापति, नौशाद खान, अजय कुमार झरिया, लक्ष्मी कश्यप, रामपलट जायसवाल, मनोज पण्डिया, हसनत खान, ज़मीर अहमद, नवीन इक्का सहित प्रांतीय, सम्भागीय, जिला एवं शहर के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।