पुलिस क्रिकेट टीम ने किया फाईनल मैच अपने नाम
कसडोल । अधिवक्ता संघ द्वारा 26 से 28 जनवरी 2023 तक चलने वाली तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाईनल मैच पुलिस और अधिवक्ता टीम द्वारा खेला गया, जिसमें पुलिस टीम ने अधिवक्ता टीम को एक तरफा परास्त कर बड़ी जीत दर्ज की। 8 ओवर के मैच में अधिवक्ता टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया। पुलिस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन बटोरे।पहली ओवर में पुलिस टीम को एक विकेट गिरने का शुरुआती झटका लगा, किन्तु उसके बाद बल्ले बाजों ने छक्कों की झड़ी लगा दी।लगातार 7 छक्के सहित कुल 19 छक्कों की मदद से एक विकेट खोकर 8 ओवर में 152 रन बनाकर 153 रन का पहाड़ सा विशाल लक्ष्य दिया।जिसका पीछा करता हुआ अधिवक्ता टीम ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 90 रन ही बना सके और 62 रन से मैच गवां बैठे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पुलिस टीम के बल्लेबाज ने अकेला नाबाद 76 रन बनाए और वही मैन ऑफ द मैच रहा।