ग्रामीणों ने किया चक्काजाम ,, प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों मे चलने वाले भारी वाहनों का किया विरोध,, मौके पर पहुंचे तहसीलदार,,
सिलपहरी स्थिति मेमर्स अग्रवाल स्ट्रक्चर एंड मिल्स प्रा, लि, के साथ साथ अन्य फैक्ट्रियों से निकल रहे डस्ट और धुएं की गुब्बार से आस पास के ग्रामीण त्रस्त है। वहीं ग्रामीण अब धीरे धीरे आक्रोशित होने लगे है। समय रहते पर्यावरण विभाग कुंभकर्णीनींद से नहीं जागा तो आने वाले समय में दूरगामी परिणाम भयंकर होगा । वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण अन्नदाताओं मे इंडस्ट्रीयल के खिलाफ भारी आक्रोश है। उसी का एक नतीजा यह है कि
फैक्ट्रियों में चलने वाली भारी वाहनों से सड़कों के छतिग्रस्ट होने से क्षेत्रवासियों मे नराजी दिखा और धूमा मोड़ पर आसपास के ग्रामीणों ने अपने जनप्रतिनिधियों के साथ चक्का जाम कर दिया। बाईपास रोड पर चक्का जाम होने से यहां भारी वाहनों का लाईन लग गई जिसके कारण आवाजाही प्रभावित हुई। जानकारी मिलते ही पुलिस और तहसीलदार अतुल वैष्णव भी मौके पर पहुंच गए। धूमा से मानिकपुर जाने वाली सड़क बेहद जर्जर है और इसकी चौड़ाई भी आनुपातिक रूप से बेहद कम है, लेकिन इसी क्षेत्र में फैक्ट्री खुल जाने से यहां से दिन- रात भारी वाहन गुजर रहे हैं। इससे एक तरफ जहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही है,तो वही दिन भर सड़क पर उड़ती धूल से हो रहे प्रदूषण के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं लोगो का जीना दूभर हो गई है। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर रोड नहीं- तो वोट नहीं की तख्तियां लेकर लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे नागरिकों का कहना है कि या तो
इस सड़क का चौड़ीकरण किया जाए या फिर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया जाए धूमा से मानिकपुर जाने वाली सड़क गांव की सड़क होने के कारण सामान्य तौर पर कम चौड़ी है और बरसों से इसकी मरम्मत तक नहीं हुई, जिस कारण से सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। इस पर भारी वाहनों की आवाजाही ने हालात और बदतर हो गई है, जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों का आक्रोशित होना वाजिब है। भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने के लिए बेरिकेडिंग करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। चक्का जाम करने वाले क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर उनकी मांग समय पर पूरी नहीं हुई तो इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस चक्का जाम में धूमा, सिलपहरी, नयापारा , महमंद, लाल खदान और सिरगिट्टी क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।